Home Latest News & Updates उन्नाव में भीषण हादसाः एक्सप्रेस-वे पर कर्मचारियों को टक्कर मारते डिवाइडर से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर

उन्नाव में भीषण हादसाः एक्सप्रेस-वे पर कर्मचारियों को टक्कर मारते डिवाइडर से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Lucknow-Agra Expressway accident

UP Accident: हादसे के बाद परिजनों ने हंगामा किया. हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शादीपुर गांव के पास हुआ, जहां गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण कार्य चल रहा है.

UP Accident: उन्नाव में शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया.कार की टक्कर से चार कर्मचारियों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों ने हंगामा किया. यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शादीपुर गांव के पास हुआ, जहां गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के चार कर्मचारियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि कार लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी कार ने गश्त पर तैनात यूपीईआईडीए कर्मियों को टक्कर मार दी और फिर एक डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ़ पलट गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि चार कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कार जब्त, चालक फरार

मृतकों की पहचान झब्बाखेड़ा निवासी लवकुश (40), रामकिशोर (38), राजाखेड़ा निवासी मुनेश (45) और अकबरखेड़ा निवासी सरवन (35) के रूप में हुई है. राजाखेड़ा निवासी राकेश (40) और कृष्णपाल (55) दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें ज़िला अस्पताल भेज दिया गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीईआईडीए के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. कार को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है. अधिकारी फिलहाल एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि उसका पता लगाया जा सके. उधर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.

गुरुग्राम में थार पलटने से पांच की मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार हादसा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे निकास संख्या नौ पर हुआ जब तेज रफ्तार थार में सवार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया. पुलिस ने बताया कि तीन महिलाओं और दो पुरुषों समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, सभी छह यात्री किसी काम से उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम आए थे. सूचना मिलने पर सेक्टर 40 थाने से एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और सभी छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. थार पर उत्तर प्रदेश का पंजीकरण नंबर है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गुजरात पुलिस ने 804 करोड़ की साइबर ठगी का किया भंडाफोड़, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 10 गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?