पुलिस ने कहा कि अब तक जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज पांच अलग-अलग एफआईआर में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
Shahjahanpur (UP): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने कथित तौर पर धर्म परिवर्तन में शामिल होने के आरोपी ईसाई समुदाय के सदस्यों से जुड़े बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए 4 करोड़ रुपए के स्रोतों की जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के सिलसिले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने पीटीआई को बताया कि सिधौली में जांच के दौरान पता चला कि तमिलनाडु स्थित ‘जीसस रेडीमेड’ नामक संगठन ने तमिलनाडु निवासी पद्मनाभन के बैंक खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे, जिन्हें इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जांच में आगे पता चला कि जीसस रेडीमेड का बैंक खाता 2017 में 4.6 करोड़ रुपए के शुरुआती लेनदेन के साथ खोला गया था. उन्होंने कहा कि अधिकारी अब खाते के माध्यम से किए गए लेनदेन की कुल मात्रा और उद्देश्य की जांच कर रहे हैं.
अब तक 10 गिरफ्तार
द्विवेदी के अनुसार, संगठन पर न केवल शाहजहांपुर में बल्कि अन्य जिलों में भी धनराशि स्थानांतरित करने का संदेह है और उन क्षेत्रों में भी जांच चल रही है. पुलिस ने कहा कि अब तक जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज पांच अलग-अलग एफआईआर में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. द्विवेदी ने कहा कि पुलिस “मनी ट्रेल” जांच के तहत सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के वित्तीय लेन-देन का बारीकी से विश्लेषण कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि तमिलनाडु के संगठन के खाते में प्राप्त धनराशि विदेशी स्रोतों से आई होगी. उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रवाह पर नज़र रखने के लिए साइबर सेल सहित कई टीमों को तैनात किया गया है और जल्द ही कोई सफलता मिलने की उम्मीद है.
चार संदिग्धों से की जा रही पूछताछ
एसपी ने यह भी बताया कि रविवार को खुटार थाना अंतर्गत कुंभी गांव में एक प्रार्थना सभा के दौरान ईसाई समुदाय के दो सदस्यों हरिश्चंद्र (50) और उनके बेटे शैलेश (25) को हिरासत में लिया गया था. उनके खिलाफ औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इसी तरह, निगोही थाना क्षेत्र के चैना रूबिया गांव में ईसाई समुदाय के दो और व्यक्तियों हेमराज और ओमपाल को कथित धर्मांतरण गतिविधियों के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है. एसपी द्विवेदी ने कहा कि अब तक हमने जो वित्तीय साक्ष्य उजागर किए हैं, वे एक गंभीर मुद्दे की ओर इशारा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीमें पूरी लगन से काम कर रही हैं और हमें विश्वास है कि जल्द ही एक विस्तृत खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
