Mayawati Rally : भव्य रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार उनकी सरकार बनाने के लिए समर्थकों के अटूट संकल्प को दर्शाया है, इसके लिए मैं आप लोगों को धन्यवाद देती हूं.
Mayawati Rally : कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में कांशीराम स्मारक (Kanshi Ram Memorial) पर गुरुवार को महारैली को संबोधित किया. इस दौरान सपा-भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस रैली ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया और ये किसी मजदूरी पर लाए हुए लोग नहीं हैं बल्कि अपनी मेहनत की कमाई से किराया लगाकर मान्यवर कांशीराम को श्रद्धासुमन देने के लिए आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि रैली में, खासकर युवाओं और महिलाओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने विरोधी दलों की नींद उड़ा दी है और वे लोग घबरा हुए हैं. चार बार की मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने कहा कि इतने बड़े शक्ति प्रदर्शन के बाद विपक्षी नेताओं का अपना संयम खोना स्वाभाविक है.
पांचवीं बार बनेगी BSP की सरकार : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर लिखा कि उपस्थित लोगों का उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार उनकी सरकार बनाने के लिए समर्थकों के अटूट संकल्प को दर्शाते हैं. साथ ही समर्थकों को प्रतिद्वंद्वी दलों की निरर्थक टिप्पणियों और बयानों को नजरअंदाज करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगों ने पूरे देश को दिखा दिया है कि बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के उस सपने को पूरा करने के लिए कितने प्रतिबद्ध और दृढ़ हैं, जिसमें उन्होंने अपने वोटों के जरिए शोषितों को शासक वर्ग में बदलने का सपना देखा था. मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विरोधियों की विभाजनकारी और कपटपूर्ण से सतर्क रहने और BSP के मिशन 2027 के लिए पूरी तरह से समर्पित होने का आग्रह किया.
नेता और कार्यकर्ताओं को किया धन्यवाद
मायावती ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से लाखों प्रतिभागियों को लखनऊ रैली तक सुरक्षित पहुंचाने और वापस लाने में उनकी भूमिका के लिए BSP पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया. भारत के विभिन्न राज्यों और जिलों में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा कि BSP के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए उनकी भागीदारी और संकल्प की पार्टी गहराई से सराहना करती है. इसके अलावा मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए कि दलित नायकों के स्मारकों का पैसा दबा लिया. इससे बढ़िया तो वर्तमान सरकार है जिसने बसपा के अनुरोध पर पार्कों से आने वाली रुपये से इन्हीं स्मारकों पर खर्च किया.
यह भी पढ़ें- Seat Sharing : सीट शेयरिंग पर पहली बार बोले चिराग पासवान, पीएम मोदी का भी किया जिक्र
