Deepika Padukone On 8 Hours Shift Demand : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं जिसका कारण है उनका 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड. इसे लेकर उन्होंने एक बार फिर बयान दिया है.
Deepika Padukone On 8 Hours Shift Demand : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अपनी एक्टिंग से उन्होंने दुनिया को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन वह पिछले कुछ समय से वह चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन इस बार वह न तो अपनी फिल्म को लेकर और न ही अपने एक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ समय से हो रहे 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर विवाद पर हो रहा है. इसके चलते दीपिका को साउथ की दो बड़ी फिल्मों ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से भी बाहर किया गया. इसे लेकर एक्ट्रेस ने एक बार फिर से बयान दिया है.
क्या बोलीं दीपिका पादुकोण?
वैसे तो दीपिका पादुकोण ने कई आरोप लगाए थे. कई लोगों ने उनके इस डिमांड्स को ‘अनप्रोफेशनल कहा था. अब काफी लंबे समय के बाद इसपर उन्होंने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के ‘दोगलेपन’ पर कहा कि एक औरत होने के नाते अगर ये दबाव डालने जैसा लगता है, तो ऐसा ही सही. लेकिन ये कोई सीक्रेट नहीं है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार, मेल सुपरस्टार, सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं और ये कभी सुर्खियों में नहीं आया. मैं इस दौरान किसी का नाम नहीं लेना चाहती हूं.
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए जुबिन गर्ग, रोती-बिलखती रहीं पत्नी; नम आंखों से दी गई विदाई
मेल एक्टर पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सिनेमा में मेल सुपरस्टार्स सालों से सिर्फ 8 घंटे ही काम कर रहे हैं, पर उनसे किसी ने कोई सवाल नहीं किया और ना ही इस पर किसी ने बात की. मैं नाम नहीं लेना चाहती हूं और ना ही कोई मुद्दा बनाना चाहती हूं लेकिन बहुत से ऐसे मेल सुपरस्टार हैं जो सालों से सिर्फ 8 घंटे की काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो सिर्फ मंडे टू फ्राईडे ही काम करते हैं. वो वीकेंड पर काम भी नहीं करते हैं. लेकिन इस पर किसी ने कोई बात नहीं की है. मुझे लगता है कि बड़ा मुद्दा ये है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को ‘इंडस्ट्री’ तो कहा जाता है, लेकिन हमने कभी भी असलीयत में उस तरह काम नहीं किया है.
इन दो फिल्मों से बाहर हुई दीपिका
माना जा रहा है कि दीपिका की 8 घंटे वाली डिमांड उस वक्त सामने आई जब उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से बाहर किया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के पालन-पोषण के लिए मेकर्स से ऐसी डिमांड की थी लेकिन उन्होंने इसे मानने से इन्कार कर दिया था. हालांकि, इसे लेकर दीपिका ने कहा कि कई फीमेल एक्ट्रेस मां बनने के बाद से 8 घंटे की शिफ्ट में काम करती हैं लेकिन उन्हें लेकर ही सिर्फ विवाद हुआ. इसके चलते दीपिका को साउथ की दो बड़ी फिल्मों ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से भी बाहर किया गया.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: वीकेंड पर Kantara Chapter 1 का जादू बरकरार, इन फिल्मों के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
