Home राज्यUttar Pradesh Karhal विधानसभा सीट पर रहा समाजवादी पार्टी का दबदबा, BJP ने भी मारी बाजी; जानें पूरा इतिहास

Karhal विधानसभा सीट पर रहा समाजवादी पार्टी का दबदबा, BJP ने भी मारी बाजी; जानें पूरा इतिहास

by Sachin Kumar
0 comment
up bypoll assembly election 2024 Samajwadi Party dominated Karhal assembly seat BJP won

Karhal Assembly Seat: लोकसभा चुनाव होने के बाद यूपी की खाली हुई 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इन्हीं सीटों में से एक करहल सीट भी खाली हो गई है. अब देखना है कि क्या एक बार फिर SP अपना किला बचा पाएगी.

11 August, 2024

Karhal Assembly Seat: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (SP) ने 7 बार कब्जा जमाया है. साल 1985 में दलित मजदूर किसान पार्टी के नेता बाबूराम यादव ने बाजी मारी थी. लेकिन 1989 और 1991 में समाजवादी जनता पार्टी (SJP) ने यहां से जीत दर्ज की. इसके बाद 1993, 1996 में समाजवादी पार्टी (SP) के टिकट से बाबूराम यादव जीते. वहीं, 2002 के उपचुनाव में SP उम्मीदवार अनिल यादल ने जीत दर्ज की. वहीं, 2002 उप चुनाव में इस सीट पर BJP ने अपना झंडा फहराया. इसके बाद साल 2007, 2012 और 2017 SP के टिकट से सोवरन सिंह यादव ने अपना कब्जा जमाया. करहल विधानसभा सीट पर अहम मोड़ तब आया जब अखिलेश यादव ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी BJP उम्मीदवार को प्रो. एसपी सिंह बघेल को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की.

सैफई के कारण करहल पर दबदबा

करहल क्षेत्र सैफई के काफी नजदीक होने के कारण इस पर समाजवादी पार्टी का प्रभाव पड़ता है. साथ ही यह यादव जाति का बहुल इलाका भी है, जिसकी वजह से SP का यह गढ़ माना जाता है. साल 1985 के बाद से इस सीट पर समाजवादी पार्टी ज्यादातर यहां से जीत दर्ज करती हुई आ रही है. पार्टी के लिए करहल विधानसभा सीट इतनी सुरक्षित मानी जाती है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां से चुनाव लड़े और योगी लहर में BJP उम्मीदवार को हरा दिया. लेकिन अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 का लड़ा और वह जीतकर संसद पहुंच गए और करहल सीट की विधायकी से त्यागपत्र दे दिया. ऐसे में यह सीट खाली हो गई है और समाजवादी ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रही है, जो उसके किले को बचाए रखे.

यह है वर्तमान में सीट का तानाबाना

कुल वोटर्स: 3,65,478
पुरुष वोटर्स: 1,95,137
महिला वोटर्स: 1,70,341
जाति वोटर्स
यादव 1.25 लाख
शाक्य 35 हजार
क्षत्रिय 30 हजार
SC 22 हजार
मुस्लिम 18 हजार
ब्राह्मण 16 हजार
लोधी 15 हजार
वैश्य 15 हजार

करहल विधानसभा सीट पर इन पार्टियों ने बाजी मारी

  • साल उम्मीदवार पार्टी
  • 1957 नाथू सिंह प्रजा सोशलिस्ट पार्टी
  • 1962 राम सिंह स्वतंत्र पार्टी
  • 1967, 69 मुंशीलाल चमार स्वतंत्र पार्टी
  • 1974 नाथू सिंह भारतीय क्रांति दल
  • 1977 नाथू सिंह जनता पार्टी
  • 1980 शिव मंगल सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई)
  • 1985 बाबू राम यादव लोक दल
  • 1989 बाबू राम यादव जनता दल
  • 1991, 93, 96, बाबू राम यादव समाजवादी पार्टी
  • 2007, 12, 17, सोबरन सिंह यादव समाजवादी पार्टी
  • 2022 अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?