Home Latest News & Updates अब UP बना निवेश का हॉटस्पॉट: योगी बोले, 2017 से बदली तस्वीर, विकसित राष्ट्र के लिए बताया ये पांच फार्मूला

अब UP बना निवेश का हॉटस्पॉट: योगी बोले, 2017 से बदली तस्वीर, विकसित राष्ट्र के लिए बताया ये पांच फार्मूला

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

Yogi Adityanath: योगी ने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं. देश प्रमुख वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है.

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सभी शहरी स्थानीय निकायों से 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया. आदित्यनाथ ने 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषदों और 545 नगर पंचायतों के महापौरों और अध्यक्षों सहित 13,800 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए पंच सिद्धांतों में हमारी विरासत पर गर्व, गुलामी की मानसिकता को समाप्त करना, राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करना, एकता को बढ़ावा देना और अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरा करना शामिल है. अगर शासन के हर स्तर पर इन पांच सिद्धांतों को अपनाया जाए, तो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता. मुख्यमंत्री योगी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं और यह एक प्रमुख वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है.

सूबे में देश का सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा

उन्होंने कहा कि वैश्विक क्षेत्र में भारत की धारणा बदल गई है. हर क्षेत्र अभूतपूर्व सफलता का अनुभव कर रहा है. सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में उनके यूपी की सत्ता में आने से पहले कोई भी राज्य में निवेश नहीं करना चाहता था, लेकिन उनके आने के बाद से स्थिति में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि 2017 में खराब सड़कों, अविश्वसनीय बिजली आपूर्ति और सुरक्षा की कमी के कारण कोई भी यूपी में निवेश नहीं करना चाहता था. आज यूपी में देश का सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा है, जिसमें सबसे ऊंचा एक्सप्रेसवे नेटवर्क, बेहतर अंतरराज्यीय संपर्क और हर जिला मुख्यालय से चार लेन का संपर्क है. उन्होंने कहा कि अब छह शहर मेट्रो रेल से जुड़े हुए हैं. वाराणसी और हल्दिया के बीच पहला अंतर्देशीय जलमार्ग है और देश की पहली रैपिड रेल प्रणाली यूपी में है. उन्होंने कहा कि आज राज्य को 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इनमें से 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखी जा चुकी है, जिससे 7 लाख से ज़्यादा युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा हुए हैं.

विकास कार्यों ने बदली राज्य की छवि

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि आठ साल पहले उत्तर प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 12.75 लाख करोड़ रुपये था, जिसके इस वित्तीय वर्ष के अंत तक बढ़कर 35-36 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इसी अवधि में प्रति व्यक्ति आय 43,000 रुपये से बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गई है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार की एक ज़िला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना सफल रही है और वर्तमान में 2 करोड़ से ज़्यादा लोग इससे जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि राज्य वही है, लेकिन परिणाम अब बहुत अलग हैं. कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया था. उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों और शहरी स्थानीय निकायों में विकास कार्यों ने राज्य की छवि पूरी तरह से बदल दी है. पुजारी-राजनेता ने कहा कि पुलिस विभाग और निजी संस्थाओं दोनों के योगदान से राज्य भर में शहरी स्थानीय निकायों में 14 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि आज कोई भी उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू’ राज्य नहीं कह सकता. यह राष्ट्र का विकास इंजन बन गया है.

ये भी पढ़ेंः भूपेंद्र चौधरी ने कहा- आत्मनिर्भर भारत 1.4 अरब भारतीयों का संकल्प, स्वदेशी अपनाने पर जोर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?