Home Top News भूपेंद्र चौधरी ने कहा- आत्मनिर्भर भारत 1.4 अरब भारतीयों का संकल्प, स्वदेशी अपनाने पर जोर

भूपेंद्र चौधरी ने कहा- आत्मनिर्भर भारत 1.4 अरब भारतीयों का संकल्प, स्वदेशी अपनाने पर जोर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
UP BJP chief Bhupendra Chaudhary

UP BJP: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को स्वदेशी अपनाने के महत्व पर जोर दिया. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस आंदोलन ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की नींव भी रखी थी.

UP BJP: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को स्वदेशी अपनाने के महत्व पर जोर दिया. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस आंदोलन ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की नींव भी रखी थी. लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि स्वदेशी का विचार नया नहीं है. यह 1905 के बंगाल विभाजन के विरुद्ध आंदोलन का आधार था और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नीति नहीं है, यह 1.4 अरब भारतीयों का विश्वास और संकल्प है.

स्वदेशी मेलों का आयोजन

चौधरी ने घोषणा की कि भाजपा ने ‘आत्मनिर्भर भारत और हर घर स्वदेशी’ शीर्षक से 90-दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है, जो 25 सितंबर (पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती) से 25 दिसंबर (अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्वदेशी को केंद्र में रखते हुए 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मार्ग को मजबूत करना है. अभियान की संरचना और गतिविधियों पर चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा कि लक्ष्य स्वदेशी आंदोलन को एक जन आंदोलन में बदलना है, जिसमें प्रत्येक नागरिक शामिल हो. अभियान के तहत राज्य भर में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. 1,000 से अधिक स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जाएगा, साथ ही 500 से अधिक आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ (प्रतिज्ञा कारवां) और पैदल मार्च भी निकाले जाएंगे.

भारत तेजी से कर रहा तरक्की

यूपी भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा और डिजिटल कृषि जैसी सरकारी योजनाएं भारत को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही हैं. चौधरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक सरकारी पहल नहीं है, यह एक जन आंदोलन बन रहा है. आज भारत की ताकत पूरी दुनिया देख रही है. भारत ने रक्षा के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. आपरेशन सिंदूर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज रेल, सड़क, बिजली, खनिज सहित कई क्षेत्रों में भारत तेजी से तरक्की कर रहा है. भारत में पहली बुलेट ट्रेन 2029 तक मुंबई-अहमदाबाद के बीच शुरू हो जाएगी. किसान खुशहाल हैं. किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य दिया जा रहा है. देश के किसान आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ‘वोट चोरी’ और ‘वोट रेवड़ी’ का संग्राम! अमित शाह की ललकार वर्सेस कांग्रेस का पलटवार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?