CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोगों से उन लोगों की मदद करने की अपील की जो दिवाली पर दीये जलाने या मिठाई खरीदने में असमर्थ हैं.
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोगों से उन लोगों की मदद करने की अपील की जो दिवाली पर दीये जलाने या मिठाई खरीदने में असमर्थ हैं. अयोध्या के अभिरामदास वार्ड में निषाद समुदाय की एक बस्ती का दौरा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भगवान राम देवी सीता और भगवान लक्ष्मण के साथ वन जा रहे थे, तब निषादराज ही थे, जिन्होंने सबसे पहले भगवान राम की सहायता की थी. वह पहले व्यक्ति थे जिनसे भगवान राम की मित्रता हुई थी. यह मित्रता त्रेता युग (भगवान राम के युग) से चली आ रही है. निषाद समुदाय में उत्तर भारत की दर्जनों नदी तटीय जातियां शामिल हैं और इसे एक अत्यंत पिछड़ी जाति (ईबीसी) माना जाता है.
जलाएं दीप, बांटें खुशियां
योगी ने कहा कि इसकी वंशावली निषादराज से जुड़ी है, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने रामायण में भगवान राम को सरयू नदी पार करने में मदद की थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस “त्रेता युग की स्मृति” को आगे बढ़ाने के लिए एक भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव आज की दीपावली है, और हम सभी इस त्योहार का हिस्सा बनते हैं. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की कि हर घर में दीप जलाए जाएं. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अभाव के कारण दीया नहीं जला पा रहा है, तो उसकी मदद करें.
26,17,215 दीपों से जगमगा उठा पवित्र शहर
अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में रविवार शाम को दीपोत्सव 2025 के तहत 26,17,215 दीपों से पवित्र शहर जगमगा उठा, जो इस भव्य उत्सव का नौवां संस्करण था. उन्होंने बताया कि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने शहर को “श्री राम, जय राम, जय जय राम” के जयकारों से भर दिया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए: पहला शहर भर में 26,17,215 दीप जलाने का और दूसरा 2,128 वैदिक विद्वानों, पुजारियों और साधकों द्वारा एक साथ सरयू आरती करने का. बयान में कहा गया है कि दोनों उपलब्धियों की ड्रोन गणना के माध्यम से पुष्टि की गई और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणित किया गया.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामायण थीम वाली झांकी के साथ दीपोत्सव समारोह शुरू, जय श्रीराम से गूंजा वातावरण
