Dilwale Dulhania Le Jayenge: शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की रिलीज को 30 साल हो चुके हैं. ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है.
20 October, 2025
Dilwale Dulhania Le Jayenge: तीन दशक गुजर गए, पर जब भी कोई हीरोइन दौड़ती है और हीरो अपना हाथ बढ़ाता है, तब हमें बस एक ही फिल्म याद आती है और वो है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’. आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 1995 में आई थी. 30 साल बाद भी इसका आख़िरी ट्रेन सीन सिनेमा के इतिहास में सबसे आइकॉनिक रोमांटिक मोमेंट बना हुआ है. जब भागती हुई सिमरन अपने राज की तरफ बढ़ती है और अमरीश पुरी डायलॉग बोलते हैं- ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी’, तब ये सिर्फ फिल्म का सीन नहीं, बल्कि एक इमोशन बन गया था.
यह भी पढ़ेंः Akshay Kumar के डीपफेक वीडियो पर हाई कोर्ट सख्त, AI के नकली वीडियो को बताया लोगों के लिए खतरनाक

सिमरन और राज की लव स्टोरी
दिलचस्प बात ये है कि DDLJ की कहानी ट्रेन से शुरू होती है और खत्म भी ट्रेन पर ही होती है. फिल्म में काजोल और शाहरुख खान की पहली मुलाकात वाला सीन इतना यादगार बना कि बॉलीवुड बार-बार इसे दोहराता रहा. कभी रोमांस में, कभी कॉमेडी में और कभी मॉडर्न ट्विस्ट के साथ. साल 2013 में रिलीज़ हुई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख खान ने खुद इस सीन को रीक्रिएट किया. डायरेक्टर रोहित शेट्टी, जो DDLJ के फैन हैं, उन्होंने इस सीन को अपनी फिल्म में एक ट्रिब्यूट की तरह जोड़ा था.

लव स्टोरीज़ जो बनीं हिट
करना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में गीत और आदित्य की कहानी भी ट्रेन में ही शुरू होती है. इसके अलावा ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा का ट्रेन सीन था. साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी दोनों की कहानी ट्रेन से ही शुरू होती है. इसके बाद दोनों प्यार, दोस्ती और हैप्पी एंडिंग की जर्नी पर चलते हैं. आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार की सेम-जेंडर लव स्टोरी ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी ट्रेन वाला सीन दोहराया गया. इन सबके अलावा ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में भी ट्रेन वाले सीन को अपने-अपने अंदाज़ में पेश किया गया. हालांकि, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की बात कुछ और ही है.
यह भी पढ़ेंः एक ही मंच पर फिर साथ दिखे Shahrukh, Salman और Aamir; जानें कहां हुई फैन्स की विश पूरी
