Home Top News योगी सरकार के नाम होगा 10 साल में 10 लाख Jobs देने का रिकॉर्ड, 2026 में भी मिलेगी सौगात

योगी सरकार के नाम होगा 10 साल में 10 लाख Jobs देने का रिकॉर्ड, 2026 में भी मिलेगी सौगात

by Preeti Pal
0 comment
योगी सरकार के नाम होगा 10 साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड, अगले साल भी मिलेगी सौगात

Government Jobs in UP: योगी सरकार ने पिछले साढ़े आठ सालों में लाखों यंगस्टर्स को नौकरी दी हैं. रोजगार देने के मामले में अब योगी सरकार के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है.

18 December, 2025

Government Jobs in UP: योगी सरकार राज्य के यंगस्टर्स को अगले साल बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक हाई लेवल बैठक में अधिकारियों से डिपार्टमेंट वाइस सरकारी नौकरी के खाली पदों की डिटेल मांगी थी, ताकि खाली पदों पर नियुक्ति की जा सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा के बाद साल 2026 में प्रदेश के युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी नौकरी देने की अनुमति दे दी है. ये नौकरियां पुलिस, शिक्षा, राजस्व, आवास विकास समेत प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर्स में दी जाएंगी. इसमें सबसे ज्यादा पुलिस और एजुकेशन सेक्टर में भर्तियां होंगी. इसी के साथ 2026 में योगी सरकार के नाम सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने का रिकार्ड भी दर्ज होगा. योगी सरकार प्रदेश में पहली सरकार होगी, जिसने 10 सालों में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की सौगात दी.

योगी सरकार पर भरोसा

योगी सरकार ने पिछले साढ़े 8 सालों में राज्य के युवाओं को अलग-अलग सेक्टर्स में साढ़े 8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं. ये सभी भर्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हुईं हैं. इससे यूपी के यंगस्टर्स का योगी सरकार पर भरोसा मजबूत हुआ है. सूत्रों की मानें तो, योगी सरकार 2026 में पुलिस और एजुकेशन सेक्टर में करीब 50-50 हजार पोस्ट्स पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगी.

शुरू हुआ प्रोसेस

इसके साथ ही राजस्व में 20 हजार पदों पर भर्ती करेगी जबकि कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भी भर्ती करेगी. अलग अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन जारी करने का काम अंतिम चरण में है. इतना ही नही कुछ सेक्टर्स मे तो भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. प्रस्तावित भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले साल तक योगी सरकार पहली सरकार बन जाएगी जिसने 10 साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां दीं.

यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी को मिला इथियोपिया का ‘द ग्रेट ऑनर निशान’, सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले विश्व नेता बने

इन सेक्टर्स में भर्ती ज्यादा

उत्तर प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी देने के लिए पुलिस विभाग में अब तक 2.19 लाख पदों पर भर्ती की गयी है. इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर साल 2026 में पुलिस विभाग की ओर से करीब 50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसे लेकर अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साल 2026 में पुलिस विभाग द्वारा 30 हजार आरक्षी, 5 हजार सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा विभाग में 15 हजार अलग-अलग पदों पर भी भर्ती की जाएगी.

एजुकेशन सेक्टर

वहीं, आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि शिक्षा विभाग में भी करीब 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती सहायक अध्यापक से लेकर लेक्चरर और प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए होंगी. इसी तरह राजस्व विभाग में 20 हजार पदों पर भर्ती होगी, जिसमें सबसे ज्यादा लेखपालों के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार समेत विभिन्न विभागों में 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. अलग अलग आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल नई भर्तियां करीब डेढ़ लाख से ज्यादा होंगी.

यह भी पढ़ेंःलोकसभा में भारी विरोध के बीच G-RAM-G बिल पास, जानें क्या है बापू vs राम जी का पूरा विवाद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?