Bada Mangal 2025: इस साल 10 जून 2025 को अंतिम बड़ा मंगल पड़ रहा है, जो हनुमान जी की कृपा पाने का विशेष अवसर है. अगर आप चाहते हैं कि बजरंगबली की कृपा आपके जीवन में बनी रहे, तो इस बड़ा मंगल पर पूरी श्रद्धा से पूजा अवश्य करें.
Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है, जिसे उत्तर भारत में बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान राम और भगवान हनुमान की पहली मुलाकात हुई थी, इसलिए यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस साल ज्येष्ठ माह की शुरुआत 13 मई से हुई थी और इसका समापन 11 जून को पूर्णिमा पर होगा. कुल 5 बड़ा मंगल इस साल आए, जिनमें से आखिरी बड़ा मंगल 10 जून 2025 को है. मान्यता है कि इस दिन विशेष रूप से बजरंगबली की पूजा करने और कुछ खास उपाय अपनाने से जीवन में चमत्कारिक बदलाव आते हैं, बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस दिन पूजा-पाठ, भोग, पाठ और दान जैसे सरल उपाय करने से न केवल मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि जीवन की तमाम परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है.
बड़ा मंगल का धार्मिक महत्व
बड़ा मंगल सिर्फ मंगलवार को मंदिर जाकर पूजा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिन भक्तों के लिए विशेष फल देने वाला दिन माना जाता है. ऐसा विश्वास किया जाता है कि ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करने से भक्तों के दुख-दर्द समाप्त हो जाते हैं और उनके जीवन में नई ऊर्जा और उन्नति का संचार होता है. खासकर बड़ा मंगल पर किए गए उपाय तुरंत असर दिखाते हैं.
कैसे करें हनुमान जी की पूजा

आखिरी बड़ा मंगल के दिन श्रद्धा और नियम के साथ सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लाल या केसरिया रंग का वस्त्र पहनें. इसके बाद किसी नजदीकी हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली का सिंदूर से श्रृंगार करें, उन्हें चमेली का तेल चढ़ाएं और चोला अर्पित करें. पूजा के दौरान लाल फूल, लाल वस्त्र, गुड़-चना, जलेबी, केसर भात, नारियल और लड्डू जैसे भोग अर्पित किए जा सकते हैं. इस विशेष दिन पर भक्ति और श्रद्धा से की गई पूजा, हनुमान जी की विशेष कृपा दिला सकती है और धन-संबंधी समस्याएं दूर कर सकती है.
पाठ और दान से मिलेगा चमत्कारी लाभ
हनुमान जी को प्रसन्न करने के सबसे सरल उपायों में से एक है हनुमान चालीसा का पाठ करना. बड़ा मंगल के दिन कम से कम 5, 7 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत फलदायी माना गया है. यदि संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी करें. इसके अलावा, इस दिन लाल रंग की वस्तुएं जैसे लाल मसूर की दाल, लाल वस्त्र, और गुड़ का दान करना बहुत शुभ होता है. कुंडली में मंगल दोष हो या जीवन में रुकावटें चल रही हों, यह उपाय उन्हें शांत करने में मदद करते हैं. साथ ही, बंदरों को केले या गुड़-चना खिलाना भी हनुमान जी की कृपा पाने का प्रभावी माध्यम माना गया है.
यह भी पढ़ें: Religious Baby Name : अपने बच्चों को दें इन यूनिक नामों से पहचान, सुनते ही हर कोई करेगा तारीफ
