Home Religious Happy Dussehra 2024: आखिर क्यों खाई जाती है दशहरे के दिन जलेबी? जान लीजिए इसके पीछे की वजह

Happy Dussehra 2024: आखिर क्यों खाई जाती है दशहरे के दिन जलेबी? जान लीजिए इसके पीछे की वजह

by Pooja Attri
0 comment
Happy Dussehra 2024: आखिर क्यों खाई जाती है दशहरे के दिन जलेबी? जान लीजिए इसके पीछे की वजह

Happy Dussehra 2024: क्या आपको पता है दशहरे के दिन जलेबी खाने की परंपरा है? आइए आज हम आपको बताएंगे इसकी वजह.

12 October, 2024

Happy Dussehra 2024: हर साल देशभर में दशहरे का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है. दशहरे को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन घर-घर में स्वादिष्ट व्यंजन और मिठाइयां बनाई जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है दशहरे के दिन जलेबी खाने की परंपरा है? नहीं, आइए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर दशहरे के दिन जलेबी क्यों खाई जाती है.

धार्मिक वजह

मान्यतानुसार, भगवान राम को जलेबी बेहद पसंद थी, जिसे उस समय शशकुली मिठाई के नाम से जाना जाता था. यहीं वजह है कि प्रभु राम ने जब रावण को हराकर जीत हासिल की थी तो देशभर में जलेबी खाकर खुशियां मनाई गईं थीं.

Happy Dussehra 2024: Why is Jalebi eaten on Dussehra? Know the reason behind this - Live Times

जीत की खुशी

भारत में मिठाई हमेशा से ही खुशी और सेलिब्रेशन का प्रतीक रही है इसलिए दशहरा या विजयादशमी जैसे शुभ अवसरों पर मिठाई जलेबी जैसी रसीली मिठाई खाने और खिलाने से खुशी का माहौल बनता है.

Happy Dussehra 2024: Why is Jalebi eaten on Dussehra? Know the reason behind this - Live Times

मां दुर्गा को प्रिय

कई पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां दुर्गा को भी जलेबी का भोग बेहद प्रिय है इसलिए इन्हें भी जलेबी और अन्य मिठाईयों का भोग लगाकर खुश करने का प्रयास किया जाता है.

Happy Dussehra 2024: Why is Jalebi eaten on Dussehra? Know the reason behind this - Live Times

हर किसी की पसंद

इसके अलावा जलेबी एक ऐसी मिठाई है जिसे भारत के लोग खाने में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आता है.

Happy Dussehra 2024: Why is Jalebi eaten on Dussehra? Know the reason behind this - Live Times

हेल्थ से जुड़ी वजह

वहीं, दशहरे के दौरान लगातार मौसम में बदलाव के चलते दिन गर्म और रातें ठंडी रहती हैं. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस समय जलेबी खाने से व्यक्ति को माइग्रेन जैसी समस्याओं में राहत प्रदान होती है.

Happy Dussehra 2024: Why is Jalebi eaten on Dussehra? Know the reason behind this - Live Times

यह भी पढ़ें: Happy Dussehra 2024: क्या आपमें भी हैं रावण की ये 5 बुराइयां, तुरंत हो जाएं Alret; बर्बाद हो जाता है इंसान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00