09 January 2024
अमेरिका के ह्यूस्टन में कार रैली का आयोजन
22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, हिंदू अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने अमेरिका के ह्यूस्टन में एक कार रैली निकाली। इस रैली में राम भक्तों ने भजन और जय श्री राम के नारे लगाए। ये रैली रास्ते में करीब 11 मंदिरों में रुकी। इस कार रैली के जरिए लोगों ने राम मंदिर को लेकर अपनी खुशी हाज़िर की।
इस रैली में भारत और अमेरिका के झंडे और राम मंदिर की छवि वाले भगवा बैनर नज़र आए। 500 से ज़्यादा लोगों ने 216 कारों की रैली में हिस्सा लिया। ये रैली लगभग पांच किलोमीटर लंबी रही। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे।
ह्यूस्टन के समाज सेवी जुगल मालानी ने श्री मीनाक्षी मंदिर से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में करीब 2 हजार श्रद्धालु इक्ट्ठा हुए।
आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका ने मंदिर के पदाधिकारियों को 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण भी दिया है।
यहां भी पढ़ें – पूजा-पाठ, त्योहारों, आरतियों और धर्म से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। धार्मिक विधियाँ की पूरी जानकारी एक जगह
