Guru Nanak Jayanti 2025: हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस दिन सिख धर्म के पहले गुरु का जन्म जयंती का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है.
Guru Nanak Jayanti 2025: हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के खास मौके पर सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जन्म जयंती मनाई जाती है. इस दिन को प्रकाश पर्व के नाम से भी बुलाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन गुरु जी के जन्म से अंधकार मिटा और संसार में ज्ञान, भक्ति और समानता की रौशनी फैली थी. उनका जन्म साल 1469 ईस्वी में तलवंडी नामक स्थान (जो अब पाकिस्तान में ननकाना साहिब) में हुआ था. इस साल ये पर्व कब मनाया जाएगा इसे लेकर कंफ्यूजन चल रहा है. तो चलिए जानते हैं प्रकाश पर्व किस दिन मनाया जाएगा और इसका धार्मिक महत्व क्या है.
कब मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती 2025
यह दिन सिख समुदाय के लिए सबसे बड़े और अहम पर्व के रूप में जाना जाता है. ऐसे में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रह रहे सिख समुदाय की ओर से उनका जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसके साथ ही देश-दुनिया के गुरुद्वारों में शाम के समय दीपों की कतार से गुरुद्वारे झिलमिला उठते हैं. पंचांग के अनुसार इस साल ये पर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन सेलिब्रेट किया जाना है जो
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत: 4 नवंबर रात 10:36 बजे
पूर्णिमा तिथि का समापन: 5 नवंबर शाम 6:48 बजे
यह भी पढ़ें: Subh Muhurat for Business : नवंबर में इन दिनों पर करें अपने व्यापार की शुरुआत, आर्थिक लाभ के साथ मिलेगा…
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:46 से 05:37 तक
विजय मुहूर्त: दोपहर 01:56 से 02:41 तक
गोधूलि मुहूर्त: शाम 05:40 से 06:05 तक
गुरु नानक जयंती का क्या है महत्व
जिस तरह से बिंदू धर्म में दीपावली का त्योहार मनाया जाता है उसी तरह सिख धर्म में गुरु नानक जयंती को सबसे बड़ा धार्मिक पर्व माना जाता है. इस दिन को प्रकाश पर्व के नाम से भी बुलाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अंधकार को खत्म करके रौशनी और ज्ञान का संदेश फैलाया जाता है. लोग नगर कीर्तन, कीर्तन दरबार और लंगर सेवा में भाग लेकर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को याद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah Wedding Remedy: शादी में आ रही रुकावटों को इस तरह करें दूर, तुलसी विवाह के दिन करें हल्दी…
