Home Religious Vivah Panchami 2025: विवाह में आ रही मुश्किलों से मिलेगी निजात, विवाह पंचमी के मौके पर करें उपाय

Vivah Panchami 2025: विवाह में आ रही मुश्किलों से मिलेगी निजात, विवाह पंचमी के मौके पर करें उपाय

by Live Times
0 comment
Vivah Panchami 2025

Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी हिंदू धर्म में पवित्र पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह खास दिन पर भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ का प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है.

Vivah Panchami 2025: सनातन धर्म में विवाह पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. ये बेहद पवित्र पर्व है जिसे
श्री राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है और इस साल यह 25 नवंबर को पड़ेगी. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं इस दिन से जुड़ी कुछ खास बातें.

बेहद पावन महीना है विवाह पंचमी

विवाह पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और पावन माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम और माता सीता के शादी की सालगिरह का प्रतीक है, जो हर साल मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन राम-माता का विवाह हुआ था. ऐसी मान्यता है कि इस दिन उनकी पूजा करने से भक्तों को सुखी वैवाहिक जीवन, मनचाहा जीवनसाथी और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

इस खास दिन करना चाहिए ये उपाय

पंचांग की माने तो मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 24 नवंबर को रात 09 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 25 नवंबर को देर रात 10 बजकर 56 मिनट पर होगा. ऐसे में विवाह पंचमी 25 नवंबर को मनाई जाएगी.

जल्दी शादी के लिए करें ये उपाय

इस दिन भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा के सामने बैठकर उन्हें लाल या पीले वस्त्र अर्पित करें. इसके बाद से उनके बीच पीले रंग की मौली से गठबंधन करें. इससे विवाह के योग जल्द बनने लगते हैं. इसके साथ ही विवाह पंचमी के दिन रामचरितमानस में वर्णित सीता स्वयंवर प्रसंग का पाठ करें. ऐसा करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2025: इस साल किस दिन मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती, यहां करें कंफ्यूजन को दूर; जानें शुभ…

इस उपाय से मिलेगा सुखी दांपत्य जीवन

इस दिन राम दरबार की विधिवत पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान लाल सिंदूर और सुहाग की सामग्री माता सीता को अर्पित करने से आपके जीवन में सुख-शांति का वास होता है. इसके साथ ही भगवान राम और देवी सीता को तुलसी दल डालकर खीर का भोग लगाएं. फिर इस भोग को पति-पत्नी साथ में ग्रहण करें. इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा. पूजा के दौरान “ऊं जानकी वल्लभाय नमः, “श्री राम जय राम जय जय राम” मंत्र का 108 बार जाप जरूर करें.

शादी से जुड़े इन मुश्किलें होंगी दूर

अगर आपके वैवाहिक जीवन में बार-बार मुश्किलें आ रही हैं, तो इस दिन किसी राम मंदिर में जाकर या अपने घर पर भगवान राम और माता सीता के विवाह की प्रतिमा पर उनके चरणों में पीले फूल अर्पित करें. ऐसा करने से शादी की मुश्किलें दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips Signs : अगर आपको भी दिख रहे हैं ये संकेत तो जल्द ही आने वाली हैं खुशियां, दूर…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?