Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों में दोपहर तीन बजे तक औसतन 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों में दोपहर तीन बजे तक औसतन 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में 59.82 प्रतिशत रहा, जबकि राजधानी पटना में सबसे कम 48.69 प्रतिशत वोट पड़े. खगड़िया में 54.77%, सारण में 54.60%, मुज़फ्फरपुर में 58.40%, गोपालगंज में 58.87%, लखीसराय में 57.39%, समस्तीपुर में 56.35%, वैशाली में 53.63%, नालंदा में 52.32%, मुंगेर में 52.17%, बक्सर में 51.69%, भोजपुर में 50.07%, सीवान में 50.93%, शेखपुरा में 49.37%, मधेपुरा में 55.96%, सहरसा में 55.22% और दरभंगा में 51.75% मतदान हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्णिया में गुरुवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत से वोट चुराने की कोशिश करेगी. युवाओं की ज़िम्मेदारी है कि वे इसके खिलाफ कार्रवाई करें.पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा वोट चुराकर हर जगह चुनाव जीत रही है. हमने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भाजपा और चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव चुराया है. मुझे यकीन है कि वे बिहार में भी वोट चुराने की कोशिश करेंगे.
संविधान को बचाने की जिम्मेदारी युवाओं पर
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के युवाओं की ज़िम्मेदारी है कि वे इसे रोकें और संविधान को बचाएं. आप सभी को मतदान केंद्रों पर सतर्क रहने की ज़रूरत है. गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरबपतियों का शासन चाहते हैं जहां युवा बेरोजगार रहें.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने उन पर राज्य के युवाओं को मज़दूर बनाने का भी आरोप लगाया. उधर, चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी लाइव फीड के जरिए बिहार चुनाव पर नजर रख रहे हैं.चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी 45,000 से ज़्यादा मतदान केंद्रों से उपलब्ध लाइव फ़ीड के ज़रिए बिहार में चल रहे मतदान पर लगातार नज़र रख रहे हैं.राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एसएस संधू और विवेक जोशी यहां निर्वाचन सदन स्थित चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं.
बिना किसी डर के करें मतदान
गुरुवार को पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए 45,341 मतदान केंद्र बनाए हैं जहां चार लाख से ज़्यादा मतदान कर्मचारी तैनात हैं. उम्मीदवारों ने अनियमितताओं को रोकने के लिए मतदान केंद्रों पर 65,481 मतदान एजेंट नियुक्त किए हैं. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लखीसराय में मतदान के दिन अपने काफिले पर हमला करने का आरोप लगाया. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पुलिस महानिदेशक से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बिना किसी डर के मतदान करें.
ये भी पढ़ेंः 20 साल बाद मुंगेर के भीमबांध में गूंजा लोकतंत्र का स्वर: मतदाताओं में दिखी उत्साह की लहर
