Home Latest News & Updates रांची में चौथी दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 24 से, 6 देशों के 265 एथलीट होंगे शामिल

रांची में चौथी दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 24 से, 6 देशों के 265 एथलीट होंगे शामिल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
South Asian (SAAF) Senior Athletics Championships

Athletics Championship: चौथी दक्षिण एशियाई (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन रांची में 24 से 26 अक्तूबर तक किया जाएगा.

Athletics Championship: चौथी दक्षिण एशियाई (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन रांची में 24 से 26 अक्तूबर तक किया जाएगा.यह प्रतिष्ठित आयोजन बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में होगा. झारखंड के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि रांची चौथी दक्षिण एशियाई (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. खेल मंत्री ने शुक्रवार को इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के लिए आधिकारिक लोगो, शुभंकर और गान का अनावरण किया. इस आयोजन का शुभंकर ‘दलमा’ है, जो झारखंड के राज्य पशु हाथी से प्रेरित है. लोगो झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाता है. इसमें मौजूद हरा रंग राज्य के हरे-भरे जंगलों और पारिस्थितिक समृद्धि का प्रतीक है, जो यहां के लोगों की प्रकृति से निकटता को दर्शाता है.

लोगो, शुभंकर और गान लॉन्च

खेल मंत्री ने कहा कि ‘दलमा’ उस धरती की आत्मा है जिसे अखाड़ों के लिए नए सिरे से गढ़ा गया है. जिसमें खेल की ताकत, जंगल की सुंदरता और हर खिलाड़ी की धड़कन है. उसकी त्वचा पर सोहराई और खोवर टैटू हैं, जो झारखंड की जनजातियों की जीवंत कला है. शुभंकर का खेल परिधान भारत के रंगों में खिलता है, गति में एकता की प्रतिध्वनि करता है. SAAF खेलों का आधिकारिक गान ‘झारखंड भर दे हुंकार जोहार’ नागपुरी भाषा में लिखा गया है. यह गान चैंपियनशिप के लिए माहौल तैयार करता है. साथ ही उत्सुकता और गर्व का संचार करता है. इस वादे के साथ कि SAAF खेलों में नए चैंपियन उभरेंगे. खेल मंत्री ने कहा कि उद्घाटन समारोह 24 अक्टूबर को शाम लगभग 6 बजे होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के लगभग 5,000 युवा, जो डे-बोर्डिंग, आवासीय और अन्य सुविधाओं में कौशल प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय एथलीटों से परिचित कराया जा सके और उन्हें प्रेरित किया जा सके.

भारत तीसरी बार कर रहा मेजबानी

पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के छह सदस्य देशों के एथलीट खेलों में भाग लेंगे, पाकिस्तान को छोड़कर. उन्होंने कहा कि छह दक्षिण एशियाई देशों भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के 300 से अधिक एथलीट इस तीन दिवसीय आयोजन में भाग लेंगे. इस चैंपियनशिप के दौरान कुल 37 एथलेटिक स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश के 24 एथलीट, भूटान के आठ, नेपाल के 30, मालदीव के 19, श्रीलंका के 83 और भारत के 93 एथलीट इस आयोजन में भाग लेंगे. कुल मिलाकर इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए 265 एथलीट आएंगे. सभी एथलीट 22 अक्टूबर को रांची आएंगे. इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और खेल निदेशालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया. यह तीसरी बार है जब भारत SAAF सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा.

ये भी पढ़ेंः ICC प्लेयर ऑफ द मंथ विजेता का एलान, अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना की हुई बल्ले-बल्ले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?