Home Sports ‘वहां जहरीले लोग थे…’ AB डिविलियर्स ने अपनी पुरानी IPL टीम को लेकर खोले कई राज; जानें क्या कहा

‘वहां जहरीले लोग थे…’ AB डिविलियर्स ने अपनी पुरानी IPL टीम को लेकर खोले कई राज; जानें क्या कहा

by Sachin Kumar
0 comment
AB de Villiers revealed secrets old IPL team Delhi Capitals

AB de Villiers News : आईपीएल दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग है और यहां पर दुनिया भर के खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं. इस लीग में खेलते हुए कई बार ऐसा भी होता है कि वह शानदार प्रदर्शन करता है तो इंटरनेशनल टीम का भी हिस्सा बन जाता है.

AB de Villiers News : दुनिया में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों का जब भी जिक्र उस लिस्ट में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का नाम जरूर शामिल किया जाएगा. विलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका से लेकर आईपीएल में कई अहम पारियां खेली और हारे हुए मैच में भी जान फूंकने का काम किया. यही वजह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अहम खिलाड़ी माने जाते थे और ऑक्शन के दौरान आरसीबी के मालिक उनको रिटेन जरूर किया करते थे. इसी बीच एबी डिविलियर्स ने IPL में अपनी पुरानी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

तीन साल तक रहा DD का साथ

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल की अपनी पुरानी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने शुरुआती सफर के बारे में चौंकाना वाली बाती कही है. डिविलियर्स ने इस टीम के साथ 2008 से लेकर 2010 तक तीन सीजन इस बिताए थे. उन्होंने कहा कि यह तीन सीजन मेरे लिए कुछ मीठे तो कुछ कड़वे रहे. डिविलियर्स ने बताया कि इस टीम में कई जहरीले लोग भी थे, जिनकी वजह से टीम का माहौल ज्यादा खास नहीं रहता था. फिलहाल उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है लेकिन टीम में राजनीति को लेकर वह काफी परेशान हो गए थे. वह खुलकर न अपने खेल दिखा पा रहे थे और न ही वह अपनी बात को कह पा रहे थे. डिविलियर्स ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन जहरीले लोगों की वजह से टीम का माहौल काफी खराब रहता था और टीम की हालत भी खस्ता रहती थी.

यह भी पढ़ें- पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका से लीड लेने के बाद भी क्यों हारी ऑस्ट्रेलिया? कप्तान पैट कमिंस ने बताई सारी वजह!

टीम के माहौल ने काफी परेशान किया

डिविलियर्स ने कहा कि जहरीले लोगों की वजह से मुझे टीम में कभी समर्थन नहीं मिला, जैसा कि मिलना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कई वरिष्ठ खिलाड़ियों वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्ग्राथ (Glenn McGrath) के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था जहां पर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला था. उन्होंने कहा कि साल 2006 में ग्लेन मैक्ग्राथ के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट भी खेला था, लेकिन उनसे कभी बात नहीं कर पाया था.

यह भी पढ़ें- हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी नई टीम इंडिया, जानें इस मैदान का इतिहास और पिच रिपोर्ट

वहीं, समय बीतने के साथ साल 2008 आया है और वह मेरे पास आकर बैठ गए, उस वक्त उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा खेल मुझे काफी पसंद आया. उसके बाद मैं उन्हें हैरानी भरे निगाह से देखने लगा कि इतना बड़ा गेंदबाज मेरी बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है. उन्होंने टीम में खराब माहौल होने के बाद भी कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे बहुत कुछ सीखाया जिसके बाद मैंने क्रिकेट के दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई. डिविलियर्स ने कहा कि लेकिन में टीम के अंदरूनी माहौल से काफी परेशान रहता था.

यह भी पढ़ें- सगाई होने के बाद Rinku Singh पहली बार पहुंचे ससुराल! सास ने किया भव्य स्वागत; वीडियो वायरल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00