Home Top News Asia Cup की ट्रॉफी के साथ शुरू हुआ नया विवाद, लेकिन BCCI ने टीम इंडिया को कर दिया मालामाल

Asia Cup की ट्रॉफी के साथ शुरू हुआ नया विवाद, लेकिन BCCI ने टीम इंडिया को कर दिया मालामाल

by Preeti Pal
0 comment
एशिया कप की ट्रॉफी के साथ शुरू हुआ नया विवाद, लेकिन BCCI ने टीम इंडिया को कर दिया मालामाल

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को धूल चटा दी है. एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ टीम इंडिया मालामाल भी हो गई है.

29 September, 2025

Asia Cup 2025: दुबई के मैदान पर भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया का असली बादशाह कौन है. आर्च-राइवल पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 21 करोड़ रुपये इनाम देने की अनाउंसमेंट कर दी. हालांकि, जहां मैदान पर जीत का जश्न था, वहीं ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ विवाद पूरे क्रिकेट जगत मे छा गया.

21 करोड़ का इनाम

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इस टूर्नामेंट में सातों मैच जीते. यानी इस टूर्नामेंट में भारत एक भी मैच नहीं हारा. तिलक वर्मा और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन ने इंडियन क्रिकेट टीम को बहुत मजबूती दी. इस जीत के बाद BCCI वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने लिखा, ‘एशिया के अनबीटेबल चैम्पियन, पाकिस्तान के खिलाफ 3-0, क्या कमाल का प्रदर्शन.’ BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बताया, ‘भारत की ये जीत एक्स्ट्राऑर्डिनरी थी. इसी खुशी में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 21 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है.’

ट्रॉफी से जुड़ा विवाद

हालांकि, टीम इंडिया की जीत के जश्न के बीच एक बड़ा विवाद भी खड़ा हुआ. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी देने से इंकार कर दिया. भारतीय टीम ने भी साफ कर दिया कि वो नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे. नतीजा ये हुआ कि पूरी प्रेजेंटेशन सेरेमनी ही अधूरी रह गई और भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी के बिना ही फोटो सेशन करके मैदान से लौट गए.

BCCI का फैसला

सूत्रों के मुताबिक BCCI ने पहले ही ACC को ये बता दिया था कि नक़वी की एंटी-इंडिया सोच की वजह से टीम इंडिया उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेगी. यही वजह रही कि मैच के बाद माहौल स्ट्रेसफुल बन गया. BCCI अब इस मामले को सीरियस लेने जा रहा है. सैकिया ने कहा, ‘ICC की नवंबर में होने वाली दुबई कॉन्फ्रेंस में हम नक़वी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे.’

मैदान पर जश्न

ड्रामे के बावजूद भारतीय खिलाड़ी अपनी फैमिलीज़ के साथ मैदान पर उतरे और जीत को सेलिब्रेट किया. कैप्टन सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा और कोच गौतम गंभीर की फैमिली भी इस जश्न का हिस्सा रही. भारत की इस जीत ने जहां करोड़ों फैन्स का दिल जीत लिया, वहीं ट्रॉफी विवाद ने एशिया कप की चमक को थोड़ा फीका भी किया. हां, मगर मैदान पर भारत की शानदार जीत हुई और एशिया कप 2025 की असली शान नीली जर्सी के नाम रही.

यह भी पढ़ेंः BCCI को मिला अपना नया प्रेसीडेंट, मिथुन मन्हास के नाम पर लगी मुहर; यहां देखें पूरी लिस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?