AUS vs ENG 4th Test: ऑस्ट्रेलिया 152 रनों पर ऑलआउट होने के बाद जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी तो वह 110 रनों पर ही सिमट गई. वहीं, पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की लीड मिली.
AUS vs ENG 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जा रहा. इस बॉक्सिंग टेस्ट के दिन बहुत विकेट गिरे और मानो लगा कि ये टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 मुकाबला हो. दोनों टीमों की पहली पारी एक दिन में समाप्त हो गई और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग की शुरुआत हो गई. पहले दिन के खेल खत्म होने तक दूसरी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट के नुकसान पर 4 विकेट है और ऑस्ट्रेलिया ने 46 रनों की लीड बना रखी है.
एक दिन में 20 विकेट गिरे
पहले दिन का खेल खत्म होने तक 20 बल्लेबाज आउट हो गए और खास बात रही कि ये सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. साथ ही ये 124 सालों का इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब एशेज ट्रॉफी के दौरान एक दिन में इतने विकेट गिरे हैं. इससे पहले जनवरी 1902 में इसी दौरान पहले दिन करीब 25 विकेट गिरे थे. आपको बताते चलें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिाई टीम ने पहली पारी में 152 रन बनाए. इस दौरान कंगारुओं की तरफ से माइकल नेसर ने 35 और उस्मान ख्वाजा ने 29 रन बनाए. दूसरी तरफ इंग्लिश गेंदबाज जोश टंग ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं के 5 बल्लेबाज आउट करके दिखाए.
जवाब में इंग्लिश टीम 110 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया 152 रनों पर ऑलआउट होने के बाद जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी तो वह 110 रनों पर ही सिमट गई. वहीं, पहली के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की लीड मिली और अब दूसरी पारी में उसका स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 4 रन है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 46 रनों की लीड बनाए हुए है. पहली पारी के दौरान इंग्लैंड की तरफ हैरी ब्रूक ने 41 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाया. इसके बाद गस एटकिंसन 28 और कप्तान बेन स्टोक्स 16 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल नेसर ने 4 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 3-0 से बढ़त
बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब दो टेस्ट मैच बचे हैं जिसमें इंग्लैंड को अपनी इज्जत बचानी है. हालांकि, चौथे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा दिखा और बल्लेबाजी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई. इंग्लिश टीम इस सीरीज को हार चुकी है और अब उसके पास चांस है कि वह सीरीज को इतनी बुरी तरह न हारे जिससे उसके ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो जाएं.
यह भी पढ़ें- अपने देश में Rashid क्यों करते हैं बुलेट प्रूफ कार में सफर? जानकर हो जाएंगे हैरान! बताई उन्होंने खास वजह
