Sony Liv Best Web Series: आज आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज ढूंढ़कर लाए हैं जिसने 10 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उसकी IMDB रेटिंग्स भी काफी बढ़िया है.
20 June, 2025
Sony Liv Best Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोगों की पसंद के हिसाब से भर भर कर कंटेंट है. ऐसे में अगर आप पॉलिटिक्स में इंटरेस्टेड हैं तो एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे 10 से ज्यादा अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. ये एक शानदार पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद है. इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट रहे. अब फैन्स सीरीज के चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस वेब सीरीज को IMDB पर 7.9 रेटिंग मिली है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनी लिव की ये वेब सीरीज कितनी अच्छी होगी.
ये है सीरीज का नाम
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव की उस वेब सीरीज का नाम है ‘महारानी’. इस पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज में हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं. इसके लिए वो बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. साथ ही फिल्मफेयर क्रिटिक्स च्वॉइस का भी अवॉर्ड हुमा इस सीरीज के लिए जीत चुकी हैं. इसके अलावा हुमा कुरैशी की इस सीरीज को कई छोटे मोटे और अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. फैन्स के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी ‘महारानी’ को काफी पसंद किया. ऐसे में ‘महारानी 4’ का इंतजार तो बनता है.

यह भी पढ़ेंः Aamir Khan की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर को ठुकरा चुकी हैं Kajol, अब होता है अफसोस
हिट रहे तीनों सीजन
‘महारानी’ का पहला सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था जिसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया था. दूसरा सीजन 2022 में रिलीज हुआ जिसे रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया था. तीसरा सीजन सौरभ भावे के डायरेक्शन में बना जो, साल 2024 में रिलीज हुआ था. बिहार पॉलिटिक्स पर बनी इस सीरीज की कहानी एक ऐसी महिला की है जो अपनी सीधी सादी जिंदगी में काफी खुश थी. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रानी देवी का पति गोली लगने के बाद उसे अपना उत्तराधिकारी बना देता है. इसके बाद रानी देवी यानी हुमा कुरैशी को सरकारी दफ्तर और फाइलों को टाइम देना पड़ता है. खैर, हर सीजन में सीरीज की कहानी कैसे आगे बढ़ती है ये जानने के लिए आपको ‘महारानी’ देखनी पड़ेगी. वैसे, ‘महारानी सीजन 4’ का ट्रेलर इसी साल मार्च में रिलीज किया गया था. इसे देखकर कह सकते हैं कि चौथा सीजन भी काफी एंटरटेनिंग होगा. हालांकि, अभी तक ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंः मिडिल क्लास फैमिली पर बॉलीवुड में बन चुकी हैं कई शानदार फिल्में, आप भी देखें घर बैठे