Home Top News Asia Cup में पाकिस्तान की बखिया उधेड़ेगा भारत! अफवाह है बाहर होने की खबर, आया अपडेट

Asia Cup में पाकिस्तान की बखिया उधेड़ेगा भारत! अफवाह है बाहर होने की खबर, आया अपडेट

by Live Times
0 comment
एशिया कप में भारत के बाहर होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. हालांकि, अब बीसीआई ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है.

एशिया कप में भारत के बाहर होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. हालांकि, अब बीसीआई ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है.

Asia Cup: एशिया कप में भारत की बादशाहत बरकरार है. जब भी बात एशिया कप की आती है तो क्रिकेट फैंस आंख बंद करके भारत को ही प्रबल दावेदार बताते हैं. इस बीच क्रिकेट फैंस को राहत देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, पहले अफवाहें थीं कि पाकिस्तान से हुए हालिया तनाव के बाद भारत एशिया कप से हट सकता है. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर फैली क्रिकेट फैंस को धक्का लगा लेकिन अब बीसीसीआई ने फैंस को बड़ी राहत दे दी है.

BCCI ने क्या कहा?

सोमवार, 19 मई 2025 को BCCI ने भारत के एशिया कप से हटने की सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. BCCI ने कहा कि इस तरह की सभी खबरें अटकलबाजी और काल्पनिक हैं. अहम ये है कि खबरें ये थीं कि एशिया कप से टीम इंडिया की मेन्स टीम हट सकती है. इसके साथ ही ये भी अफवाह थी कि एशिया कप से Womens Emerging Team भी हट सकती है.

किसने दी सफाई?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, BCCI के सेक्रेट्री देवाजीत सैकिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं सभी प्रकार की अफवाहों पर भारत का रुख स्पष्ट किया. BCCI से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भारत के असल ऐतराज की वजह थी कि एक तरफ तो पाकिस्तान से तनाव हो रहा है और दूसरी तरफ एक ऐसे टूर्नामेंट में टीम इंडिया खेले जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तानी द्वारा की जा रही है. बता दें कि बीते अप्रैल में ही पाकिस्तान के मोहसिन नकवी को Asian Cricket Council का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

अभी IPL पर है BCCI का फोकस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल वो एशिया कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं. बोर्ड ने कहा कि मौजूदा वक्त में पूरा फोकस IPL के मैचों और सफल समापन पर ही टिका हुआ है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान में हुए तनाव के बीच IPL को बीच में ही रोकना पड़ा था. इस बीच कुछ विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश लौट चुके हैं. हालांकि, 17 मई से इंडियन प्रीमियर लीग दोबारा शुरू हुई. यहां ये जानना जरूरी है कि आईपीएल को बीच में रोके जाने के बाद ही BCCI ने फॉरेन प्लेयर्स की अवेलिबिलिटी पर स्थिति साफ कर दी थी. BCCI ने कहा था कि IPL के रिज्यूम होने पर इस लीग का हिस्सा होना या न होना पूरी तरह से प्लेयर्स पर ही निर्भर करेगा और इसे लेकर किसी भी तरह का प्रेशर उन पर नहीं बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- UP को जल्द मिलेगी चौथे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, जानें खर्च और सुविधाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?