Home Top News UP को जल्द मिलेगी चौथे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, जानें खर्च और सुविधाएं

UP को जल्द मिलेगी चौथे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, जानें खर्च और सुविधाएं

by Live Times
0 comment
उत्तर प्रदेश में चौथे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है. इस स्टेडियम का निर्माण गोरखपुर में किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में चौथे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है. इस स्टेडियम का निर्माण गोरखपुर में किया जा रहा है.

International Stadium in UP: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राज्य का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है जिसको बनाने में कुल खर्चा 236 करोड़ रुपये आएगा. गोरखपुर में बनने वाले इस इंटरनेशनल स्टेडियम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्लानिंग डिपार्टमेंट ने गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का खाका भी तैयार कर लिया है.

क्या होगी स्टेडियम की खासियत?

गोरखपुर में बनने वाले इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सात मेन पिच होंगी और चार प्रैक्टिस पिच होंगी. इस स्टेडियम की कैपेसिटी करीब 30 हजार दर्शकों की होगी. क्रिकेट मैच के अलावा यहां अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी हो सकेगा. बताया जा रहा है कि ताल नदौर में चिह्नित 50 एकड़ भूमि पर 18 महीने में ही इस स्टेडियम का निर्माण हो जाएगा. बात अगर इसकी कनेक्टिविटी की करें तो गोरखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) से मुख्य संपर्क मार्ग के जरिए इसकी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.

ICC पैरामीटर्स का रखा जाएगा ध्यान

गोरखपुर के इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के दौरान ICC के सभी पैरामीटर्स को ध्यान रखा जाएगा और उसके मुताबिक ही इसे तैयार किया जाएगा. क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा जबकि 5 एकड़ में अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा. इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की एयरपोर्ट से दूरी 23.6 किलोमीटर की होगी. वहीं राप्तनीनगर बस अड्डे से इसकी दूरी 22 किलोमीटर होगी. बात अगर गोरखपुर जंक्शन की करें तो यहां से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की दूरी 20.8 किलोमीटर की होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कानपुर व लखनऊ के स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है.

1500 गाड़ियां हो सकेंगी पार्क

स्टेडियम प्रेमेसिस में Entry Gates, Security Check Points, ईस्ट-वेस्ट स्टैंड और नार्थ-साउथ पवेलियन भी बनाकर तैयार किए जाएंगे. स्टेडियम के प्रेमेसिस में 1500 गाड़ियों की पार्किंग उपलब्ध रहेगी.स्पेकटेटर्स के लिए टॉयलेट, पीने का पानी, सर्विस रूम और फर्स्ट एड रूम भी बनाया जाएगा. स्टेडियम परिसर को अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इंटरनल रोड्स, ड्राइव-वे, कार पार्किंग, जल निकासी प्रणाली तथा वॉक इन पाथ-वे का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, स्टेडियम 60 मीटर ऊंची 4 मेन स्टेडियम स्पोर्ट्स लाइटिंग हाई मास्ट पोल्स, एचडीटीवी ब्रॉडकास्टिंग के लिए जरूरी फ्रेमवर्क, विभिन्न जोन का निर्धारण, सोलर पैनल्स व एनर्जी एफिशिएंट एचवीएसी सिस्टम से युक्त होगा. गोरखपुर में राज्य का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने से इसकी इकॉनमी भी बूस्ट होगी और भारी संख्या में यहां कंपनियां निवेश करेंगी.

ये भी पढ़ें- RR vs PBKS मैच में श्रेयस अय्यर ने किया खास काम, ऐसा काम करने वाले बने पहले कप्तान; जानें पूरा मामलाये भी पढ़ें-

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?