ED Action On Suresh Raina and Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ED ने दोनों क्रिकेटर की करोड़ों की संपत्ति को अटैच कर लिया है.
ED Action On Suresh Raina and Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और स्टार प्लेयर सुरेश रैना और शिखर धवन की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. ED ने एक कथित अवैध बेटिंग साइट के ऑपरेशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटरों की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है. ED के अधिकारियों ने 6 नवंबर को इसे लेकर जानकारी दी है. ऐसा भी माना जा रहा है कि रैना और धवन के बाद अन्य सेलिब्रिटी पर भी ED की गाज गिर सकती है. शिखर धवन और सुरेश रैना ED के नजर में उस समय आए जब एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े ऐसे कई मामलों की जांच कर रही थी. इन ऐप्स पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी कर चोरी का आरोप है.
करोड़ों की संपत्ति की गई अटैच
सूत्रों की माने तो वन एक्स बेट (1xBet) नाम की ऑनलाइन बेटिंग साइट के खिलाफ मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत धवन की 4.5 करोड़ रुपये की एक अचल संपत्ति और रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड को अटैच करने का प्रोविजनल ऑर्डर जारी किया गया है. इस दौरान फेडरल एजेंसी की जांच में पाया गया है कि दोनों खिलाड़ी 1xBet और उसके सरोगेट्स के प्रमोशन के लिए विदेशी कंपनियों के साथ जानबूझकर एंडोर्समेंट एग्रीमेंट किए थे. इस जांच के तहत इन दोनों के अलावा युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे अन्य पूर्व क्रिकेटरों, एक्टर सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा से भी पूछताछ की है.
सितंबर में हुई थी
यहां पर बता दें कि रैना और धवन से सितंबर में धन शोधन से जुड़े केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे. इस पेशी के दौरान दोनों का अवैध सट्टेबाजी ऐप ‘वन एक्स बेट’ से जुड़ी इस जांच के तहत प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA के तहत बयान दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, ऋषभ पंत की वापसी; शमी को नहीं मिला मौका
दोनों खिलाड़ी ने किया था प्लेटफॉर्म को प्रमोट
गौरतलब है कि ED की जांच कई राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज शिकायत पर आधारित है, जो गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ी है. जांच में सामने आया है कि 1xBet और उसके “सुरोगेट ब्रांड” जैसे 1xBat, 1xBat Sporting Lines भारत में बिना किसी अनुमति के ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए का एड कर रहे थे. ED के मुताबिक, रैना और धवन ने विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर इन प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट किया और इसके बदले उन्हें विदेशी रास्तों से भुगतान किया गया.
पौसों के लेन-देन
बता दें कि 1xBet भारत में हजारों फर्जी बैंक खातों के जरिए पैसों का लेनदेन कर रहा था. इस मामले में अब तक 6000 से ज्यादा फर्जी खाते सामने आ चुके हैं. इतना ही पेमेंट डायरेक्ट बैंक खाते में नहीं आया बल्कि अलग-अलग पेमेंट गेटवे से गुजारकर असली स्रोत छिपाया गया.
यह भी पढ़ें: विश्व कप विजेता से मिले PM मोदी, याद किया साल 2017 का किस्सा; भगवान राम और हनुमान का जिक्र
