IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले के बीच बारिश हो गई थी. इस दौरान डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को बोर्ड पर कम स्कोर को चेज करना पड़ा, जिस पर गावस्कर ने काफी नाराजगी जाहिर की.
IND vs AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षा बाधित होने की वजह से हार मिली और इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भड़क गए. पूर्व क्रिकेटर ने डकवर्थ लुइस प्रणाली (DLS) पर सवाल खड़े कर दिए. दोनों टीमों के बीच रविवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में बारिश के कारण खलल पड़ गया और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो फिर 26-26 ओवर कराने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद स्कोर बोर्ड पर 136 लगा दिए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर कंगारूओं ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
डकवर्थ लुइस नियम को लेकर क्या बोल गावस्कर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ज्यादातर लोग इस नियम को समझते होंगे, लेकिन यह काफी समय से चला आ रहा है और प्रचलित भी हो गया है. उन्होंने कहा कि एक भारतीय खिलाड़ी ने वीजेडी नियम लेकर आया था, जो उस वक्त मुझे काफी बेहतर लगा था और साथ ही यह दोनों टीमों के लिए काफी फायदेमंद भी साबित होता. गावस्कर ने कहा कि BCCI घरेलू क्रिकेट में वीजेडी नियम से खेल खिला सकता है. साथ ही यह एक ऐसी चीज है जिसपर गौर किया जा सकता है. साथ ही जब बारिश के कारण मैच में कोई बाधा आती है और उसके बाद जब दोबारा मुकाबला शुरू होता है तो उस वक्त दोनों टीमों को लगे कि निष्पक्ष तरीके से चीजों को शुरू किया गया है.
रोहित-विराट से थी काफी उम्मीद
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अगले दो वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है. रोहित और विराट करीब 223 दिन बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरें हैं, लेकिन दोनों ने किसी मैच में कोई खास प्रभाव नहीं डाला. इस मुकाबले में रोहित शर्मा 14 गेंद में 8 रन और विराट कोहली 8 गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हो गए. गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम शानदार है और करीब 5-6 महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपने नाम की है. उन्होंने कहा कि अगर रोहित और विराट अगले दो-तीन मैचों शानदार स्कोर बनाते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं. वह काफी लंबे समय बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच को खेलने के लिए मैदान पर उतर रहे हैं ऐसे में जितने ज्यादा मैच और प्रैक्टिस करेंगे इसका उन्हें उतना ही फायदा मिलेगा. एक बार ये दोनों खिलाड़ी रन बनाने की शुरुआत कर देंगे तो टीम इंडिया का स्कोर 300 या 320 के पार आसानी से चला जाएगा.
यह भी पढ़ें- जल्दी ही शादी के बंधन में बंधेंगी Smriti Mandhana, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ने दिया बड़ा अपडेट
