Home Latest News & Updates AUS के खिलाफ ‘जीत का वह पल’, मैदान पर दौड़े प्लेयर; देखें जेमिमा को गले लगाने वाला भावुक वीडियो

AUS के खिलाफ ‘जीत का वह पल’, मैदान पर दौड़े प्लेयर; देखें जेमिमा को गले लगाने वाला भावुक वीडियो

by Sachin Kumar
0 comment

IND vs AUS (W) : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभूतपूर्व जीत हासिल करके पूरी दुनिया को चौंका दिया. एक समय लग रहा था कि मैच हाथ से चला गया लेकिन जेमिमा और हरमनप्रीत की साझेदारी ने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

IND vs AUS (W) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे इतिहास का सबसे सफल रन चेज करते हुए विश्व कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली. टीम इंडिया की तरफ से जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemima Rodrigues) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की 167 रनों की साझेदारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से सेमीफाइनल में हरा दिया. इसके बाद जैसे ही अमनजोत ने जीत का चौका मारा वैसे ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मैदान पर कोई ठिकाना नहीं था. वहीं, जेमिमा और अमनजोत ने भावुकता में एक-दूसरे को गले लगा लिया.

भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का रथ

भारतीय टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर विजय रथ रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 338 रन लगा दिए. इस पहाड़ जैसा स्कोर का पीछे करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही. 1.3 ओवर में 13 रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा आउट हो गई. इसके बाद 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर पवेलियन चली गईं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने करीब 167 रनों की साझेदारी की. इस दौरान जेमिमा के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. इन दोनों खिलाड़ी के दम पर भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 बनाकर इतिहास रच दिया. हालांकि, इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया लगातार मैच जीतती आ रही थी लेकिन इस बार भारतीय टीम का मूड कुछ और ही था, जहां पर उसने कंगारुओं का विजयी रथ रोक दिया.

विश्व कप जीतने से एक कदम दूर

अब रविवार को भारत का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होना है, जिसने हाल ही में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत के बाद जेमिमा भावुक हो गई और अपने आंसू नहीं रोक सकीं. जेमिमा को सेमीफाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया. जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी तो उस दौरान भारतीय खिलाड़ी खुशी मारे झूम उठे. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी ध्यान था कि उन्होंने कितनी बड़ी जीत हासिल की है. अब भारत विश्व कप का खिताब जीतने से मात्र एक कदम दूर है, लेकिन सेमीफाइनल में मिली अभूतपूर्व जीत से भारतीय टीम काफी उत्साहित है और उसके हौसले बुलंद हैं.

यह भी पढ़ें- लौह पुरुष को नमनः मोदी ने 370 हटाकर सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को किया साकार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?