South Indian Actress Saree Looks: साउथ इंडियन एक्ट्रेस से ले इंस्पिरेशन और अपने साड़ी लुक को बनाए सबसे खास.
31 October, 2025
South Indian Actress Saree Looks: साउथ इंडियन एक्ट्रेस के साड़ी स्टाइल बहुत स्टाइलिश और सबसे अलग लगता है। इनका ड्रेपिंग स्टाइल और ब्लाउज डिजाइन इनके लुक को और निखार देते हैं। इस वेडिंग सीजन आप भी इनकी तरह सबसे अलग दिख सकती हैं. यहां हन आपको साउथ इंडियन एक्ट्रेस के कुछ सबसे बेस्ट सारी लुक्स दिखाएंगे. आप भी इन्हें कॉपी कर ग्लैमरस दिखेंगी. यह सभी लुक्स एक से बढ़कर एक हैं.
समांथा रुथ प्रभु

समांथा हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं. समांथा की यह दोनों साड़ियां बहुत सुंदर लग रही हैं. इनकी खासियत दोनों के ब्लाउज हैं. शादी में व्हाइट साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगा। पार्टी के लिए पिंक साड़ी का ब्लाउज बेस्ट रहेगा.
पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े की यह दोनों साड़ियां सिंपल पार्टी टाइप हैं. ब्लू साड़ी का ब्लाउज कॉलेज में फेयरवेल या फ्रेशर पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट है. वहीं रेड साड़ी सिंपल और ग्लैमरस लग रही है. आप इसे अपने ऑफिस में पहन सकती है. अगर आपको सिंपल साड़ियां पहनना पसंद है तो यह दोनो साड़ियां आपके लिए बेस्ट है.
तमन्ना भाटिया

तमन्ना का हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. आप तमन्ना की साड़ी पहनकर शादी या पार्टी में सबसे हटकर लगेंगी. ब्लू साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन बहुत खास है. इसकी बाजुए ओपन होने की वजह से यूनीक लग रही हैं. पर्पल साड़ी और इसका ब्लाउज भी बहुत खास लग रहा है.
कीरथि सुरेश

कीरथि सुरेश के ये दोनों ब्लाउज डिजाइन बहुत ही यूनीक और सुंदर हैं. येलो साड़ी का हॉल्टर नेक डिजाइन आपको बोल्ड लुक देगा. वहीं मल्टीकलर साड़ी का ब्लाउज भी बहुत प्यारा है. इसे छोटे-छोटे लटकन बहुत ही सुंदर लगेंगे. आप ये डिजाइन किसी भी साड़ी के ब्लाउज में बनवा सकता हो.
काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल के ये दोनों सारी स्टाइल बहुत ही एलीगेंट हैं. अगर आप दूल्हे या दुल्हन की करीबी हैं, तो आप शादी में यह सारी और ब्लाउज डिजाइन जूरूर ट्राई करें. येलो साड़ी का ब्लाउज बहुत सिंपल लेकिन सुंदर है. वहीं रेड ब्लाउज के फर इसे यूनीक बनाते हैं.
नयनतारा

नयनतारा के ये दोनों सारी लुक्स बहुत सुंदर हैं. सफेद साड़ी के साथ ये नेकलेस इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है. ब्लैक साड़ी का ब्लाउज बोल्ड लुक दे रहा है. इस ब्लाउज में सिल्वर मोतियां बहुत जच रही हैं. आप ये दोनों ही साड़ियां किसी भी फंक्शन में पहने सकते हों.
यह भी पढ़ें-वेडिंग सीजन में ट्राई करें ग्लिटर वाला नेल आर्ट, करवाने से पहले यहां देखें 6 ट्रेंडी डिज़ाइन्स
