IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा के सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि अक्षर पटेल बेहतर विकल्प होते.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग स्ट्रेटजी पर फिर से सवाल खड़े होने लग गए हैं. सबसे बड़ा विवाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के बयान शुरू हुआ है. उन्होंने BCCI सेलेक्टर्स पर अक्षर पटेल को नजरअंदाज करने का सीधा आरोप लगाया है. कैफ ने अक्षर पटले को रवींद्र जडेजा से बेहतर विकल्प बताते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने गलत प्राथमिकता दी.
जडेजा के फॉर्म पर उठे सवाल
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अक्षर पटेल अक्तूबर 2025 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद से ही टीम से गायब हो गए हैं, जबकि उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन किया था. साथ ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम में जगह नहीं दी गई. वहीं, रवींद्र जडेजा टीम में बने हुए हैं और उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा. जडेजा मैदान पर न तो बल्ले से और न ही गेंद से कुछ खास कर पा रहे हैं. हालांकि, उनकी फिल्डिंग शानदार रही.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि अगर दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को चुनना हो तो जडेजा के मुकाबले वनडे फॉर्मेट में अक्षर बहुत आगे हैं. पटेल का स्ट्राइक रेट और छक्के मारने की क्षमता जडेजा बहुत ज्यादा है. ये बात हमने आईपीएल में भी देखी है. व्हाइट बॉल के खेल में अक्षर जडेजा से बहुत आगे हैं. साथ ही अक्षर पावरप्ले में भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं.
नीतीश को मौका और अक्षर को बाहर
कैफ सवाल उठाया कि जब न्यूजीलैंड स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आती है तो, फिर अक्षर की जगह नीतीश रेड्डी को टीम में क्यों शामिल किया गया? न्यूजीलैंड अक्सर स्पिन के खिलाफ काफी विकेट खोती है और उसके भी नीतीश को टीम में बैक किया जा रहा है.
जडेजा और अक्षर खेल सकते हैं एकसाथ
मोहम्मद कैफ ने प्लेइंग कॉम्बिनेशन सुझाते हुए कहा कि मैं चाहता हूं जडेजा और अक्षर दोनों टीम में एक साथ खेल सकते हैं. अगर पिछले मैच में रेड्डी की जगह अक्षर को खिलाया जाता तो टीम में काफी संतुलन देखने को मिलता. जडेजा और अक्षर लेफ्ट आर्म बल्लेबाज हैं और दोनों ही प्लेयर लंबे शॉट मारने की क्षमता रखते हैं. इसके बाद भी दोनों में बेसिक अंतर यह है कि जडेजा पावर प्ले के बाद गेंदबाजी करने के लिए मैदान आते हैं, जबकि अक्षर नई गेंद से भी विकेट ले लेते हैं.
ऐसा रहा जडेजा का 5 वनडे मैचों में रिकॉर्ड
- पिछले पांच मैचों में लिया एक विकेट.
- गेंदबाजी का औसत 257 का रहा.
- 6.11 की इकॉनोमी से दिए रन.
- चार पारियों में बनाए मात्र 87 रन.
- इस दौरान स्ट्राइक रेट 90.62 का रहा.
यह भी पढ़ें- Video : U-19 विश्व कप में हुई ऐसी घटना जिसने फैंस को चौंकाया, जानें पाक बल्लेबाज ने क्या किया?
