IND vs NZ ODI Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में कीवी ने 338 रनों का लक्ष्य दिया है. हालांकि, टीम की शुरुआत काफी धीमी रही थी लेकिन इसके बाद मिचेल और फिलिप्स की जोड़ी ने शानदार साझेदारी की.
IND vs NZ ODI Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड के न्योता दिया. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही लेकिन इसके बाद डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी की बदौलत 337 रनों तक स्कोर पहुंचा दिया. हालांकि, शुरु में बताया जा रहा था कि ये हाई स्कोरिंग पिच है, लेकिन टीम इंडिया कीवियों को 300 से पहले रोक देती तो अच्छा रहता. बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 पर बराबर है और इस निर्णायक मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह सीरीज लेकर जाएगी.
धीमी रही न्यूजीलैंड की शुरुआत
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 338 रनों का लक्ष्य दिया है. डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स की 219 रनों की साझेदारी के बदौलत न्यूजीलैंड 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 337 रन लगाने में कामयाब हुई. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के हाथ एक-एक सफलता लगी. आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद 5 रन पर खेल रहे डेनोन कॉन्वे को हर्षित राणा ने अपना शिकार बना लिया. वहीं, कीवियों की 7 रन पर दो विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने 53 रनों की साझेदारी की. इसके बाद इस पारी को तोड़ने का काम हर्षित राणा ने किया और यंग को 30 रन पर आउट कर दिया.
इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच चौथे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया. मिचेल ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 107 गेंदों में अपना शतक ठोक दिया. यह मिचेल का लगातार ODI में दूसरा शतक था और इससे पहले भी मिचेल ने राजकोट में 137 रन मारे थे. बता दें कि भारत को सातवीं सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई. उन्होंने जकारी फाउलेस को आउट कर दिया. फिर हर्षित ने क्रिस्टियान को 11 रन पर पवेलियन भेज दिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (C), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (WK), माइकल ब्रेसवेल (C), जकारी फोल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क और जेडन लेनॉक्स.
यह भी पढ़ें- मैच से पहले रोहित-विराट का बुखार इंदौर पर छाया, जानें ग्राउंड के पास जमा हुए फैंस क्या-क्या बोले?
