IND vs NZ 3rd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में कड़ाके की टक्कर की उम्मीद है. हालांकि, फैंस ने उम्मीद जताई है कि रो-को इस ग्राउंड पर कमाल करेंगे और मैच को भारत की झोली में डालेंगे.
IND vs NZ 3rd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीत तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान सबकी निगाहें तीसरे मुकाबले पर टिकी है क्योंकि जो भी यह मैच जीतेगा वह सीरीज पर कब्जा जमाएगा. इस सीरीज का हिस्सा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हैं. जहां उन्हें देखने के लिए क्रिकेट फैंस की भारी संख्या पहुंची हैं और वह लोग कह रहे हैं कि पूरे इंदौर पर RO-KO का जादू झूमकर चल रहा है. इस दौरान फैंस ने जमकर ‘रो-को’ ‘रो-को’ नारे लगाए. एक फैंस ने कहा कि हमें रो-को से उम्मीदें हैं और एक बार फिर रोहित शर्मा दोहरी सेंचुरी लगाएंगे. भारत पिछला मुकाबला हार गया था क्योंकि वे दोनों अच्छा नहीं पाए थे, लेकिन आज हालात बिल्कुल अलग हैं.
ग्राउंड के बाहर के एक दूसरे फैंस ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का बुखार इंदौर शहर पर छाया हुआ है. स्टार जोड़ी के समर्थक उम्मीद कर रहे हैं कि उनके हीरो सेंचुरी बनाकर तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत को जीत दिलाएंगे.
VIDEO | The Rohit Sharma–Virat Kohli fever has gripped the city of Indore, with supporters of the star duo expecting centuries from their heroes to guide India to a series win in the decider of the three-match ODI series.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2026
While acknowledging that the Kiwi challenge will not be… pic.twitter.com/1jSU5bf44Y
कीवी के खिलाफ नहीं चुनौती आसान
इसके अलावा फैंस ने यह भी माना कि कीवी के खिलाफ चुनौती इतनी आसान नहीं होने वाली है. हालांकि, उन्होंने रो-को की जोड़ी पर भरोसा जताया कि वे मौके पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर कभी भी वनडे सीरीज न हारने वाले रिकॉर्ड को कायम करने में कामयाब होंगे. बता दें कि भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली के 93 रनों की बदौलत मैच जीता था, लेकिन दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा और ब्लैक कैप्स ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली. अब निर्णायक तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जो ऐतिहासिक रूप से हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है.
VIDEO | Indore: Ahead of the 3rd ODI, the series-decider between India and New Zealand, fans rallied behind “Ro-Ko” – Rohit Sharma and Virat Kohli.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2026
Sudhir Chaudhary says, “We have hopes from Ro-Ko and expect a double century from Rohit Sharma today. India lost the last match as… pic.twitter.com/TrrMhSF2CK
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (C), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (WK), माइकल ब्रेसवेल (C), जकारी फोल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क और जेडन लेनॉक्स.
यह भी पढ़ें- NZ के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, सीरीज 1-1 से बराबर; देखें प्लेइंग-11
