प्रसिद्ध ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह बहुत छोटी सी बात थी. मुझे लगता है कि यह हमारे बीच एक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त थी जो सामने आ रही थी. हम दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं.”
Clash between Joe Root and Prasidh Krishna: इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट और भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बीच ग्राउंड पर तीखी नोंकझोंक हुई. इस नोंकझोंक पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि जो रूट को उकसाना टीम की योजना का हिस्सा था. अहम ये है कि प्रसिद्ध और रूट के बीच हुए टेंस मोमेंट में अंपायर को इंटरफेयर करना पड़ा. आमतौर पर शांत रहने वाले जो रूट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और 22वें ओवर में चौका लगने के बाद प्रसिद्ध की टिप्पणियों से स्पष्ट रूप से वो नाखुश नजर आए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
प्रसिद्ध ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह बहुत छोटी सी बात थी. मुझे लगता है कि यह हमारे बीच एक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त थी जो सामने आ रही थी. हम दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं. यह बस थोड़ी सी नोकझोंक थी और हम दोनों ने इसका आनंद लिया. रूट के साथ की गई ये जुबानी बातचीत पूरी तरह से संयोग नहीं थी, ये योजना थी. लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे कुछ शब्दों पर उसकी इतनी बड़ी प्रतिक्रिया होगी. लेकिन जैसा मैंने कहा, मुझे वो इंसान पसंद है. वह खेल का एक दिग्गज है और उसका मैदान पर आना, यह बहुत अच्छा है जब दो लोग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.”
प्रसिद्ध ने झटके चार विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया की गेम में वापसी हुई. प्रसिद्ध ने खुलासा किया कि विपक्षी बल्लेबाज के साथ थोड़ी बातचीत करने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं. उन्होंने कहा, “मैं गेंदबाजी का आनंद लेने की कोशिश करता हूं. जब बल्लेबाज भी मैदान पर होता है तो इससे मुझे मदद मिलती है, मैं उसकी घबराहट को कम कर सकता हूं और उससे प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकता हूं. हम सभी जानते हैं कि हमें क्या करना है और हमने बस यही कहा, हर बार जब हमारे गेंदबाज मैदान पर होते हैं, मार्क पर, हम एक-दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं, एक-दूसरे से बात करते हैं, अगर आप सही रास्ते पर नहीं हैं तो उन्हें बताते हैं, और बस यह सुनिश्चित करते हैं कि आप सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं और वहीं से आगे बढ़ते हैं.” ओवल टेस्ट की सेकेंड इनिंग में टीम इंडिया के पास 52 रनों की लीड है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ओवल टेस्ट के दौरान मैदान पर ड्रामा, अंग्रेज कप्तान को लगा डर; ऐसा रहा दूसरे दिन का मुकाबला
