Home मनोरंजन SRK National Award : 59 की उम्र में ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड, लेकिन टेंशन में है SRK के फैंस

SRK National Award : 59 की उम्र में ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड, लेकिन टेंशन में है SRK के फैंस

by Live Times
0 comment
SRK National Award

SRK National Award : बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान को 33 साल के बाद बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जिसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.

SRK National Award : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. शाहरुख खान को ये अवॉर्ड 33 साल के बाद मिला है यानी कि ये उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है. पुरस्कार जीतने वाले विजेताओं की लिस्ट जारी होने के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया है.

2 मिनट 17 सेकेंड का वीडियो किया शेयर

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 2 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मिलने वाले राष्ट्रीय अवॉर्ड पर अपनी खुशी जाहिर की है. हालांकि, इस वीडियो में फैन्स ने जो देखा, उससे वह चिंतित हो गए हैं. इस वीडियो में शाहरुख के हाथ में पट्टा लगा हुआ था.

यह भी पढ़ें: Salman Khan Post Make Fan Curious : रात के 12 बजे सलमान ने किया पोस्ट, घबराए फैन्स; हुआ इस बात का पछतावा

वीडियो पोस्ट कहा ये

वीडियो की शुरुआत शाहरुख ने लोगों को नमस्कार, आदाब! करने से की और कहा कि नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी संजोकर रखूंगा. मैं जूरी, चेयरमैन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही उन सब का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा है. मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने 4 साल मुझे इतना प्यार दिया और मेरी देखभाल की, जैसे मैं घर का बच्चा हूं.

शाहरुख ने फैन्स को दिया आश्वासन

वहीं, शाहरुख ने इस वीडियो के जरिए फैन्स को आश्वासन दिया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि आपके लिए अपना सिग्नेचर स्टेप करना चाहता हूं, लेकिन इस हालत में ये मुमकिन नहीं है. मगर कोई बात नहीं, पॉपकॉर्न तैयार रखिए, रेडी रहिए, मैं जल्द वापस सिनेमाघरों में आऊंगा.

फिल्म ‘जवान’ के बारे में

फिल्म ‘जवान’ का निर्माण शाहरुख खान की अपनी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से किया गया था. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर समेत कई कलाकार अहम भूमिका में थे.

यह भी पढ़ें: SRK के बाद Saiyaara ने विक्की कौशल की सुपर हिट फिल्म को चटाई धूल, तोड़ा बॉक्स ऑफिस का एक और रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?