Home Latest News & Updates ‘धोनी का रहूंगा हमेशा आभारी…’ CSK के बाद मथीशा पथिराना इस टीम से करेंगे नई शुरुआत; विदाई पर हुए भावुक

‘धोनी का रहूंगा हमेशा आभारी…’ CSK के बाद मथीशा पथिराना इस टीम से करेंगे नई शुरुआत; विदाई पर हुए भावुक

by Sachin Kumar
0 comment

IPL 2026: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी पूरी हो चुकी है. इस दौरान ऐसे खिलाड़ी की चर्चा कर रहे हैं जिसने CSK से जुड़ने के बाद कमाल कर दिया और अब जब वह टीम से अलग हुआ तो भावुक हो गया.

IPL 2026: श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से विदा होने के बाद भावुक हो गए और उन्होंने अपने फैंस को एक संदेश भी दिया. इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से नीलामी के दौरान खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर CSK, टीम मैनेजमेंट और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का दिल से आभार व्यक्त किया. 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि CSK ने उन्हें क्रिकेट ही नहीं, बल्कि परिवार के साथ एक आत्मविश्वास भी दिया. आपको बताते चलें IPL 2026 में ऑक्शन के दौरान पथिराना को KKR ने 18 करोड़ में खरीद लिया.

CSK के साथ ऐसी रही उपलब्धियां

मथीशा पथिराना साल 2022 से 2025 तक CSK के साथ जुड़े रहे और अपनी प्रमुख गेंदबाज के दौरान अपनी एक छवि स्थापित की. चार सीजन में उन्होंने कुल 32 मुकाबले खेले, जिसमें 47 विकेट झटकने का काम किया. साथ ही IPL 2023 में CSK की खिताबी जीत के दौरान उनका अहम योगदान रहा, जहां पर उन्होंने 19.53 की औसत से 19 विकेट लिए. उनकी तेज यॉर्कर और स्लिंग एक्शन ने उन्हें धोनी का भरोसेमंद गेंदबाज बना दिया. वहीं, IPL 2024 में पथिराना सिर्फ 6 मुकाबले ही खेल पाए और चोट लगने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लेकिन उन्होंने इस दौरान 13 विकेट झटके. हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा और उन्होंने 12 मुकाबले खेले जिसमें सिर्फ 13 विकेट ही लिए.

धोनी और टीम के लिए जताया आभार

पथिराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ने लिखा कि एक सपने देखने वाले लड़के से लेकर पीली जर्सी पहनने तक CSK ने मुझे क्रिकेट से कहीं ज्यादा दिया. इसने मुझे आत्मविश्वास और एक परिवार दिया जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. 2022 से लेकर 2025 के अंत तक, पीले रंग में बिताया हर पल मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर आकार देता रहा. मैं हमेशा CSK के साथ अपना आखिरी सीज़न एक खास अंदाज में खत्म करना चाहता था, अंत तक अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था और इस शानदार फ्रेंचाइजी के लिए 50 विकेट लेना चाहता था. दुर्भाग्य से मैं ऐसा नहीं कर पाया, लेकिन सपना और कोशिश हमेशा दिल से थी.

उन्होंने आगे कहा कि मैं धोनी भाई का मार्गदर्शन, CSK और मैनेजमेंट का मुझ पर विश्वास करने के लिए मेरे टीम के साथियों का भाइयों की तरह मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया. साथ ही मेरे करियर में हर उतार-चढ़ाव के दौर में CSK फैन का मेरा साथ खड़े होने के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ था. चेन्नई हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगी.

यह भी पढ़ें- पंजाब में खिलाड़ियों को बनाया निशाना! मोहाली से लेकर लुधियाना तक चलीं गोलियां; विस्तार से पढ़ें सभी घटनाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?