Kuldeep Yadav Ball Video: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना कहर भरपा रहे हैं. इसी बीच उनकी एक गेंद की काफी तारीफ हो रही है, जिस पर उन्होंने शे होप को आउट किया है.
Kuldeep Yadav Ball Video: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपना जलवा बरकरार रखने में कामयाब हो रहे हैं. बाएं हाथ के स्पिनर ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शे होप (Shai Hope) को दिन में तारे दिखा दिए. शे होप को कुलदीप की उस गेंद का सामना कर रहे थे जिसका जवाब किसी बल्लेबाज के पास नहीं था. कुलदीप की यह गेंद इतनी कमाल की थी अब लोग उनकी तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) से कर रहे हैं. इसके अलावा शे होप को आउट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद क्रिकेट फैंस भी हैरान हो गए हैं.
ऐसी थी कुलदीप की मैजिकली गेंद
24वां ओवर डालने की जिम्मेदारी कुलदीप यादव को मिली और उन्होंने एक गेंद शे होप के खिलाफ ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंकी, जिसको खेलने के लिए बल्लेबाज ने ड्राइव लगाने की कोशिश की और वह गेंद वहां से घूम गई और बल्ले का किनारा लगकर स्टंप में जा घुसी. इस दौरान शे होप को पता नहीं चला कि कब गेंद ने ऑफ स्टंप उड़ा दिया. कुछ देर तक तो बल्लेबाज समझ नहीं पाया कि उसके साथ क्या हुआ है? इस गेंद को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा शुरू होने लग गई है और उनकी तुलना शेन वॉर्न से भी होने लग गई है. बता दें कि अभी तक मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसी बीच टीम इंडिया भी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है और टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 68 रनों (खबर लिखने तक) का स्कोर खड़ा कर दिया.
नहीं मिला था इंग्लैंड के खिलाफ मौका
कुलदीप यादव 347 दिनों के बाद सफेद वर्दी में खेलने के लिए मैदान पर आए हैं. हालांकि, उनको इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए टीम में सेलेक्शन किया गया था लेकिन एक बार भी खेलने के लिए मैदान पर नहीं आए. कुलदीप यादव इस बात से निराश नहीं हुए और उनको जैसे ही एशिया कप में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में विरोधी टीम के 17 विकेट चटकाने का काम किया. इसी कड़ी में अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जलवा बिखेरने का काम कर रहे हैं. अभी तक भारतीय टीम के गेंदबाजी शानदार रही है और बल्लेबाजों की बारी है कि वह कितने रनो की ट्रायल देने का काम करते हैं. अगर टीम इंडिया बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा कर देती है तो दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं आना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- IND Vs WI: वेस्टइंडीज ने की खराब शुरुआत, 90 रन पर आधी टीम को दिखा पवेलियन का रास्ता
