Home Latest News & Updates क्या कुलदीप यादव का ये ‘ब्लंडर’ भारतीय टीम पर पड़ेगा भारी? गिल-हर्षित को नहीं आया बिल्कुल यकीन

क्या कुलदीप यादव का ये ‘ब्लंडर’ भारतीय टीम पर पड़ेगा भारी? गिल-हर्षित को नहीं आया बिल्कुल यकीन

by Sachin Kumar
0 comment
Kuldeep Yadav dropped catch

Kuldeep Yadav : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में एक वाकया ऐसा हुआ जिससे मैदान पर खड़े सभी खिलाड़ी हैरान हो गए. यह मामला है कि कुलदीप यादव से जुड़ा, जिन्होंने आसान सा कैच छोड़ दिया.

Kuldeep Yadav : भारत और न्यूजीलैंड के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला वडोदरा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया. वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 300 रन लगा दिए. इसी बीच कहा जा रहा है कि अगर कुलदीप यादव एक ब्लंडर नहीं करते तो कीवियों को 250 रन पर ही रोक देते. इस स्पिनर गेंदबाज ने मैदान पर ऐसी गलती कर दी कि जिस पर खुद कप्तान शुभमन गिल को भी यकीन नहीं हो रहा था.

कैच छूटने से मिला जीवनदान

मामला यह है कि कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस का आसान सा कैच छोड़ दिया और इसके बाद पूरी टीम निराश हो गई. यह कैच उस वक्त ड्रॉप हुआ जब टीम को विकेट की जरूरत थी. वहीं, कुलदीप से छोड़ी गई कैच का फायदा उठाते हुए निकोलस ने अर्धशतक ठोक दिया. हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने विकेट के लिए एक माहौल बनाया. लेकिन कुलदीप से कैच छूटने के बाद पूरा प्लान बिगड़ गया. एक छोटी और वाइड गेंद का पीछे करते हुए हेनरी निकोलस के बल्ले का टॉप छूने के बाद थर्ड मैन की तरफ गेंद गई लेकिन कुलदीप ने गेंद छोड़ दी और उन्हें जीवनदान मिल गया. साथ ही टीम इंडिया को छठे ओवर में मिलने वाली विकेट हाथ से निकल गई.

ओपनिंग जोड़ी ने की शतकीय साझेदारी

4 रन पर मिले जीवनदान को उन्होंने फिफ्टी में तब्दील कर दिया. उन्होंने 69 गेंदों में 62 रनों का शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे. साथ निकोलस ने डेवोन कॉनवे (56) के साथ मिलकर 117 रनों की शतकीय साझेदारी करके न्यूजीलैंड को दमदार शुरुआत दिलाने का काम किया. हालांकि, इसके बाद दोनों ओपनर को पवेलियन पहुंचाने का काम हर्षित राणा ने किया. ओपनर की शानदार साझेदारी और डेरिल मिचेल की 84 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड बोर्ड पर 300 रन लगाने में कामयाब हो गई.

कैसा रहा कुलदीप का प्रदर्शन

कैच छोड़ने के बाद कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर सबकी नजर रहे लेकिन वह सिर्फ एक विकेट ही चटकाने में कामयाब रहे. उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद 5.80 की इकॉनमी रेट से 52 रन दिए. कुलदीप यादव को विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन फिलिप्स का विकेट मिला, जो 16 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चल दिए. भले ही कुलदीप को एक विकेट मिला हो लेकिन उन्होंने जिस बल्लेबाज का विकेट लिया, उससे टीम का स्कोर थोड़ा थम गया. बता दें कि इस मुकाबले में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाने का काम किया.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने दिया भारत को 301 रनों का लक्ष्य; सिराज, हर्षित और कृष्णा को मिले 2-2 विकेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?