IND vs NZ 1st ODI Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में अभी तक शानदार टक्कर देखने को मिली है. कीवी टीम ने बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन लगा दिए हैं.
IND vs NZ 1st ODI Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच में तीन मैचों की ODI सीरीज का आज पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. इस दौरान कीवी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बोर्ड पर लगा दिए और भारतीय टीम को 301 रनों का लक्ष्य दिया. एक समय लग रहा था की कीवी टीम मुश्किल से 270 रन बना पाएगी लेकिन डेरिल मिचेल की 71 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी के बदौलत बोर्ड पर 300 रन लगा दिए.
कॉनवे-निकोलस और मिचेल ने संभाली पारी
न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी डेनोन कॉनवे और हेनरी निकोलस ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद 62 रनों पर निकोलस आउट हो गए और पहले विकेट लिए ओपनिंग जोड़ी ने 117 रन जोड़े. इसी बीच कॉनवे भी 56 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चल दिए. वहीं, विल यंग और ग्लेन फिलिप्स 12-12 रन बनाकर आउट हो गए. साथ ही मिचेल हे भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, दूसरे छोर से मिचेल ने पारी को संभाला और वह 84 रनों का तूफानी पारी खेलकर आउट हो गया.
भारत को मिला 301 रनों का लक्ष्य
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाने का काम किया. वहीं, भारत को अब जीत के लिए 301 रन चाहिए. इसी बीच डेब्यू कर रहे क्रिस्टियन क्लार्क ने बल्ला घुमाया और न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 14 रन बंटोरने का काम किया. हालांकि, जिस तरह की न्यूजीलैंड की शुरुआत हुई उसके हिसाब से भारत को काफी खुश होना चाहिए कि उसने विरोधी टीम का स्कोर 300 के पार नहीं जाने दिया.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल (C), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), वाशिंग्टन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड – डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (C), मिचेल हे (WK), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन और आदित्य अशोक.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने किया बड़ा कारनामा, छोड़ दिया सौरव गांगुली को पीछे; जानें मैच का हाल
