Home Latest News & Updates SRH और DC के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड-डू-हेड रिकॉर्ड ?

SRH और DC के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड-डू-हेड रिकॉर्ड ?

by Rishi
0 comment
DC-VS-SRH

SRH vs DC: मिचेल स्टार्क इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. उनकी रफ्तार और स्विंग ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया है.

SRH vs DC: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसको लेकर दोनों टीम के फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. यह मैच प्लेऑफ की दौड़ में दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. सनराइजर्स के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है, क्योंकि हार उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को खत्म कर सकती है. वहीं, दिल्ली जीत के साथ टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. इस रोमांचक मुकाबले में सभी की निगाहें दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर्स अभिषेक शर्मा व ट्रेविस हेड पर टिकी हैं. आइए, जानते हैं इस मैच का प्रीव्यू, हेड-टू-हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

स्टार्क बनाम अभिषेक-हेड, रोमांचक जंग की उम्मीद

मिचेल स्टार्क इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. उनकी रफ्तार और स्विंग ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया है. खास तौर पर सनराइजर्स के ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के लिए स्टार्क चुनौती बन सकते हैं. पिछले सीजन में, जब स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल रहे थे, उन्होंने फाइनल में अभिषेक को पहली ही ओवर में बोल्ड कर दिया था. वहीं, ट्रेविस हेड को भी वह लगातार परेशान करते रहे हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिसमें अभिषेक और ईशान किशन के अहम विकेट शामिल थे.

अभिषेक और हेड की जोड़ी इस सीजन में सनराइजर्स के लिए पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत दिलाने में माहिर रही है. लेकिन स्टार्क की सटीक यॉर्कर और बाउंसर के सामने उनकी तकनीक की असली परीक्षा होगी. फैंस को इस जंग में बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.

हेड-टू-हेड आंकड़े

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें दिल्ली ने 12 और हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच सुपर ओवर में गया, जिसमें दिल्ली विजयी रही. हाल के वर्षों में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है, क्योंकि उन्होंने पिछले 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं.

  • कुल मैच: 24
  • दिल्ली कैपिटल्स की जीत: 12
  • सनराइजर्स हैदराबाद की जीत: 11
  • सुपर ओवर: 1 (DC जीता)
  • हैदराबाद में खेले गए मैच: दिल्ली ने 4 में से 3 जीते.

इस सीजन में दोनों टीमें पहले भी भिड़ चुकी हैं, जहां दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में स्टार्क के 5 विकेट और फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई थी.

पिच और मौसम का हाल

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए मुफीद होती है. इस सीजन में यहां रनों की बारिश देखने को मिली है, खासकर पावरप्ले में. हालांकि, स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिली है, जिससे तेज गेंदबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है. औसत स्कोर 190-200 के आसपास रहा है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. मौसम की बात करें तो हैदराबाद में 5 मई को आसमान साफ रहेगा. तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स की बल्लेबाजी अनुभवी और युवा जोश का मिश्रण है. कप्तान पैट कमिंस अपनी रणनीति से टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे. हालांकि, गेंदबाजी में निरंतरता की कमी उनकी चिंता का सबब है.

  • संभावित XI: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
  • इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रेविस हेड (शमी की जगह).

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में संतुलित नजर आ रही है. केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी की रीढ़ हैं, जबकि स्टार्क और कुलदीप यादव गेंदबाजी में धार लाते हैं.

  • संभावित XI: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार.
  • इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा.

मैच प्रिडिक्शन

दिल्ली कैपिटल्स हाल के प्रदर्शन और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के आधार पर थोड़ा आगे नजर आती है. स्टार्क की फॉर्म और दिल्ली की संतुलित गेंदबाजी उन्हें फायदा दे सकती है. हालांकि, अगर अभिषेक और हेड की जोड़ी पावरप्ले में धमाल मचाती है, तो हैदराबाद बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है. यह मुकाबला नेट रन रेट की जंग में भी अहम होगा.

कहां देखें?

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर होगा. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें..WWE Smackdown : फैमस रेसलर के WWE छोड़ने पर Charlotte Flair हुईं भावुक, कहा- महीनों और लंबी…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?