IND vs PAK (W): भारतीय महिला क्रिकेट टीम पुरुषों की राह पर निकल पड़ी है. अब टीम ने फैसला किया है कि वह मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेटर से हाथ नहीं मिलाएगी और कोई औपचारिक बातचीत भी नहीं करेगी.
IND vs PAK (W): एशिया कप के बाद अब महिला क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच में पांच अक्टूबर को कोलंबो में भिड़ंत होने वाली है और इस दौरान महिला टीम भी करार जवाब देने की तैयारी कर रही है. वैसे भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट संघ के रिश्तों में काफी तल्खी आ गई है और अब महिला टीम भी ऐसा करने वाली है तो यह मामला पहले से ज्यादा चोट पहुंचाने वाला होगा. इसके अलावा हालात तब और भी ज्यादा बिगड़ गए जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारतीय टीम को विजेता ट्रॉफी देने से इंकार कर दिया.
नकवी द्वारा ट्रॉफी ले जाने से बिगड़ा मामला
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था, लेकिन मुकाबला जीतने के बाद ट्रॉफी देने की बात आई तो उसके क्रिकेट प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया कि मामला काफी गरमा गया. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट और मोहसिन नकवी की काफी किरकिरी हो रही है. टीम इंडिया ने पहले ही फैसला कर लिया था कि वह ट्रॉफी नकवी से नहीं लेंगे, इसके बाद भी नकवी अपनी बेशर्मी दिखाते हुए ट्रॉफी और मेडल अपने साथ लेकर चले गए. अब इस तरह की हरकत से पीसीबी की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि क्रिकेट बोर्ड और सरकार की नीति एक जैसी है. न तो मैदान में कोई हैंडशेक होगा और न ही मैच रेफरी के साथ फोटो सेशन किया जाएगा. अब पुरुष टीम की तरह महिला क्रिकेट टीम भी यह सिद्धांत अपनाने वाली है.
दोनों कप्तानों के बीच नहीं होगी कोई बात
अब कोलंबो में यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि टॉस कौन कराता है. उम्मीद की जा रही है कि कोई तटस्थ खिलाड़ी या फिर कोई विशेषज्ञ ही इसको अंजाम देने का काम करेगा. इसके अलावा उस माहौल से काफी अलग होगा जब 2022 में वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान कप्तान बिस्माह मारूफ की नन्हीं बेटी संग फोटो खिंचवाने का काम किया था. लेकिन इस बार टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान कैप्टन फातिमा सना के बीच में कोई औपचारिक चर्चा नहीं होगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका जाने वाली है क्योंकि पाकिस्तान ने किसी तटस्थ स्थान पर मुकाबला खेलने के लिए कहा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलने वाली है.
यह भी पढ़ें- ‘कुलदीप नहीं शेन वॉर्न कहिए…’ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को नहीं पता चल कब गेंद विकेट में घुसी; देखें वीडियो
