MLC Match 2025: मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यू यॉर्क और सिएटल ऑर्कास के बीच में शानदार मैच देखने को मिला. इस दौरान काइल मायर्स ने गेंद को 305 फीट ऊंची हवा में उछाल दिया.
MLC Match 2025: क्रिकेट की दुनिया में कई बार जो कुछ असंभव लगता है उससे भी आज पूरा होते हुआ देखते हैं. आज के समय में खिलाड़ी अपनी फिल्डिंग और शॉट से चौंका देते हैं. फिल्डर कभी छक्के की तरफ जा रही गेंद को कैच में बदल देते हैं तो बल्लेबाज अपने लंबे छक्के से चौंका देते हैं. इसी कड़ी में हम उस बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 305 फीट का शॉट मारकर फैंस को हैरान कर दिया है. एमआई न्यू यॉर्क (Mi New York) ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. USA के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) की 93 रनों की तूफानी पारी और माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत विरोधी टीम की तरफ से दिए 201 रन के लक्ष्य को एक ओवर रहते आसानी से जीत लिया.
तीसरी बार करने पड़ा हार का सामना
वहीं, हेनरिक क्लासेन (Heinrich Classen) की कप्तानी में सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas) इस लीग में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है और अपनी पहली जीत की तलाश अभी भी जारी है. इस मुकाबले में ऑर्कस की तरफ से 46 गेंद में 88 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 10 गगनचुंबी छक्के भी जड़ने का काम किया. लेकिन टीम की गेंदबाजी ज्यादा खास नहीं रही और एक विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी ऑर्कास को हार का सामना करना पड़ा.
𝑪𝑹𝑼𝑵𝑪𝑯𝑬𝑫 👏 Kyle Mayers sent that ball flying 305 feet. ☄️#NTTSixDistanceTracker | @NTTDATA pic.twitter.com/zQt47arn5M
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 19, 2025
यह भी पढ़ें- कप्तान के रूप में कितना कमाल दिखा पाएंगे शुभमन गिल? उतार-चढ़ाव के बीच रहा है ग्राफ
मोनांक पटेल की तूफानी पारी ने बदला रुख
दरअसल, मामला यह है कि मोनांक पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने मिलकर एमआई न्यूयॉर्क को एमएलसी 2025 में पहली बार जीत दिलाने का काम किया. सिएटल ऑर्कास का जीत हासिल करने का सफर एक कदम और आगे बढ़ गया. इस मुकाबले में सिएटल ऑर्कास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मैच में काइल मायर्स ने 10 छक्के अपनी पारी में लगाए. उनमें से एक शॉट ऐसा रहा जिससे गेंद 305 फीट ऊंची हवा में गई. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने मोनांक पटेल की शानदार 93 रनों की पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल के नाबाद 50 रन की मदद से 201 रनों का लक्ष्य एक ओवर रहते हुए हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें- ‘मैं महिला क्रिकेट के लिए…’ अनाया बांगर ने BCCI से की स्पेशल मांग; वीडियो हुआ वायरल