New Zealand Cricket Team News : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टैस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसी बीच न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है.
12 August, 2024
New Zealand Cricket Team News : अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सितंबर में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. अफगानिस्तान के साथ एक और श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबले खेलेगी, जिसके लिए न्यूजीलैंड ने मजबूत टीम का एलान कर दिया है. इस बार न्यूजीलैंड में खास बात यह है कि विकल्प के रूप में पांच स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड 9 से 13 सितंबर के बीच एक मात्र टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेलेगी.
दोनों देशों के खिलाफ यह होगी NZ की टीम
वहीं, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए 18 और 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड उड़ान भरेगी. तेज गेंदबाज टिम साउथी टीम की कमान संभालेंगे जिसमें टॉम लैथम (VC) केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन कॉनवे, टॉम ब्लंडेल (WK), माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल और रचिन रवींद्र बल्लेबाज शामिल है. इसके अलावा मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स और विल यंग स्पिनर की भूमिका में रहेंगे.
क्या कप्तान को भी बाहर बैठाया जाएगा?
इस बीच मुख्य कोच गैरी स्टीड (Head Coach Gary Stead) ने संकेत दिया है कि अगर परिस्थियां प्रतिकूल होती हैं तो कप्तान को भी मैच में से बाहर बैठना पड़ सकता है. स्टीड ने कहा कि दक्षिण एशिया के वातावरण में बदलाव होने के कारण गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है. उन्होंने कहा कि हम परिस्थितियों के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन यह पक्का है कि गेंदबाजी में विकल्पों की जरूरत पड़ सकती है. टिम और मैंने इस मामले में चर्चा भी की है.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
