PBKS vs DC: पंजाब की बल्लेबाजी और उनकी पावर-हिटिंग की गहराई इस सीजन में बेजोड़ रही है, और यह एक बार फिर इस मुकाबले में उनकी ताकत होगी.
PBKS vs DC: पिछली बार जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हुए थे, तो पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात के चलते मैच को रद्द कर दिया गया था. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स उस समय विशाल स्कोर खड़ा करने की स्थिति में थी, जो उन्हें दो अंक दिला सकता था. पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर यह है कि उन अंकों को साझा नहीं किया गया, और अब उनके पास बदला लेने का शानदार मौका है. लेकिन बुरी खबर यह है कि उस दिन दिल्ली के खिलाफ मिली गति हर दिन नहीं मिलती, खासकर जब आप धर्मशाला की तुलना जयपुर की परिस्थितियों से करते हैं.
8 मई को हुए उस मुकाबले के बाद से बहुत कुछ बदल गया है. उस समय दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की दावेदार थी, लेकिन बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद अब वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. सभी प्लेऑफ स्थान तय होने के बाद अब सवाल यह है कि शीर्ष दो स्थानों पर कौन सी टीमें कब्जा जमाएंगी. अपनी फॉर्म और शानदार क्रिकेट के आधार पर पंजाब किंग्स को लगता है कि वे इनमें से एक स्थान की हकदार हैं, लेकिन दिल्ली के खिलाफ जीत भी उन्हें यह गारंटी नहीं दे सकती. अंततः, सब कुछ PBKS और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले सीजन के पेनल्टी मैच पर निर्भर हो सकता है.
हालांकि, अभी पंजाब को पहला कदम उठाना है, यानी दिल्ली कैपिटल्स को हराना, जो अब प्लेऑफ की दबाव से मुक्त होकर खेल सकती है. वानखेड़े में दबाव का असर साफ दिखा, जहां दिल्ली ने शानदार शुरुआत के बाद खेल में पकड़ खो दी. कप्तान अक्षर पटेल की अनुपस्थिति भी एक बड़ा कारण रही, लेकिन फिर भी दिल्ली के पास जीत का मौका था. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी टीम होने के बावजूद दिल्ली का प्रदर्शन इस सीजन में असंगत रहा है. अब जब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, तो वे जयपुर में पंजाब की जीत की योजना को बिगाड़ सकते हैं.
पंजाब की बल्लेबाजी और उनकी पावर-हिटिंग की गहराई इस सीजन में बेजोड़ रही है, और यह एक बार फिर इस मुकाबले में उनकी ताकत होगी. दिल्ली के गेंदबाज अभी भी वानखेड़े में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की तूफानी बल्लेबाजी से उबरने की कोशिश में होंगे. पंजाब की बल्लेबाजी ने इस सीजन में कई गेंदबाजी आक्रमणों को तहस-नहस किया है, और अब उनके सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होने के साथ, वे जयपुर में दो अंक हासिल करने के लिए तैयार दिख रहे हैं. लेकिन दिल्ली अपने उत्तरी पड़ोसी की राह में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेगी.
कब: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शनिवार, 24 मई, रात 7:30 बजे (IST)
कहाँ: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
इस सीजन की तरह एक और अच्छी बल्लेबाजी पिच. उछाल थोड़ा कम और स्किडी हो सकता है, लेकिन बल्लेबाजों को फिर भी अपनी स्ट्रोकप्ले के लिए पिच पर भरोसा रहेगा. गेंदबाजों को गति में बदलाव पर निर्भर रहना होगा. जयपुर में गर्मी अपने चरम पर है, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जिसके कारण पिच सूखी हो सकती है, लेकिन क्यूरेटर ने अब तक पिच को खराब होने से बचाए रखा है.
हेड-टू-हेड: PBKS 17-16 DC
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, मार्को जैनसन, हरप्रीत बरार/विजयकुमार व्यशाख, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान)/माधव तिवारी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जैनसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार व्यशाख, मुशीर खान, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर, काइल जैमीसन, विष्णु विनोद, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, पायला अविनाश.
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार, केएल राहुल, मोहित शर्मा, करुण नायर, अक्षर पटेल, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकांडे, सेदिकुल्लाह अटल, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल.