Home Entertainment इतिहास की परतों को परदे पर उतारती ये 5 शानदार बॉलीवुड फिल्में – आपने कितनी देखी हैं?

इतिहास की परतों को परदे पर उतारती ये 5 शानदार बॉलीवुड फिल्में – आपने कितनी देखी हैं?

by Jiya Kaushik
0 comment
Bollywood movies based on Indian History: इतिहास सिर्फ किताबों में नहीं होता, वो फिल्मों में भी धड़कता है

Bollywood movies based on Indian History: इतिहास सिर्फ किताबों में नहीं होता, वो फिल्मों में भी धड़कता है. इन फिल्मों ने न केवल बीते युग की कहानियों को जिन्दा किया, बल्कि नई पीढ़ी को उस गौरवशाली अतीत से जोड़ने का काम भी किया.

Bollywood movies based on Indian History: भारतीय इतिहास वीरता, प्रेम, बलिदान और गौरव से भरा पड़ा है. इन सुनहरे किस्सों को किताबों में पढ़ना एक बात है, लेकिन जब वही कहानियां बड़े परदे पर जिन्दा होती हैं- तो रोमांच कुछ और ही होता है. बॉलीवुड ने समय-समय पर भारत के इतिहास को नये नजरिये से दिखाने की कोशिश की है, और कुछ फिल्में तो दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गईं. अगर आपने ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो अगली वीकेंड लिस्ट में इन्हें जरूर जोड़िए- क्योंकि ये सिर्फ फिल्में नहीं, इतिहास का फिल्मी अनुभव हैं.

आइए जानें ऐसी ही 5 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में, जो इतिहास की धूल से चमकते किस्सों को हमारे सामने लाईं:

छावा (Chhava)

Chhaava Earns Rs 166.06 Cr in 5 Days, Continues Winning Streak

‘छावा’ मराठा साम्राज्य के सबसे तेजस्वी युवराज छत्रपती संभाजी महाराज की कहानी है. विक्की कौसल ने इस ऐतिहासिक किरदार को लोगो सामने पेश किया. ये फिल्म न सिर्फ युद्ध और राजनीति को दर्शाती है, बल्कि एक बेटे और पिता (छत्रपति शिवाजी महाराज) के रिश्ते की गहराई को भी सामने लाई है. छावा उस इतिहास को सामने ले कर आई, जो किताबों में अक्सर दबा रह गया.

पद्मावत (Padmaavat)

Padmaavat review – Indian drama that sparked riots is a fabulous tale of  love and plunder | Bollywood | The Guardian

संजय लीला भंसाली की भव्य फिल्म पद्मावत रानी पद्मिनी की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने अपनी आन-बान की रक्षा के लिए जौहर किया. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की अदाकारी ने इस फिल्म को एक ऐतिहासिक महाकाव्य में बदल दिया. फिल्म ने न केवल राजपूती गौरव को दिखाया, बल्कि दर्शकों को एक झलक दी कि महिलाएं भी इतिहास की सबसे बड़ी नायिकाएं रही हैं.

जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)

Jodhaa Akbar

आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में इतिहास को एक रोमांटिक एंगल दिया गया. मुगल बादशाह अकबर (हृतिक रोशन) और राजपूत राजकुमारी जोधा (ऐश्वर्या राय) की प्रेमकहानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भव्य सेट, शानदार म्यूजिक और दमदार अभिनय के साथ ये फिल्म एक ऐसे रिश्ते को दिखाती है, जो सियासत से ऊपर उठकर बना था.

तानाजी (Tanhaji)

Here's the real story of Tanhaji: The Unsung Hero | GQ India

अजय देवगन की ये फिल्म उस नायक की कहानी है, जो इतिहास में ‘अविजित’ नहीं तो ‘अदृश्य’ जरूर था. तानाजी मालुसरे – शिवाजी महाराज के सेनापति, जिन्होंने सिंहगढ़ की लड़ाई में अद्वितीय वीरता दिखाई. शानदार VFX, दमदार एक्शन और प्रेरणादायक कहानी ने इस फिल्म को एक मेगा हिट बना दिया. यह फिल्म बताती है कि असली हीरो अक्सर इतिहास की भीड़ में छिपे होते हैं.

केसरी (Kesari)

Kesari continues to shine at the box-office | Filmfare.com

1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित केसरी- भारतीय सिनेमा की सबसे प्रेरणादायक युद्धगाथाओं में से एक है. अक्षय कुमार ने हवलदार ईश्वर सिंह का किरदार निभाया, जिन्होंने अपने 21 सिपाहियों के साथ 10,000 अफगानों से मुकाबला किया. फिल्म साहस, बलिदान और निष्ठा की वो मिसाल पेश करती है जो हर भारतीय को गर्व महसूस कराए.

यह भी पढ़ें: ओम शांति ओम की ‘शांति प्रिया’ की तरह इस एक्ट्रेस ने कान्स में बिखेरा जलवा, हर कोई हुआ हुस्न का…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00