दिल्ली में 23 नए मामले दर्ज किए गए. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चार मामले सामने आए. तेलंगाना में एक की पुष्टि हुई और पिछले 20 दिनों में क्रमिक वृद्धि के बीच बेंगलुरु में नौ महीने का एक बच्चा पॉजिटिव पाया गया.
New Delhi: INSACOG (जीनोमिक्स कंसोर्टियम) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में नए उभरते COVID-19 वैरिएंट NB.1.8.1 का एक मामला और LF.7 प्रकार के चार मामले पाए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8.1 सबवैरिएंट को खतरनाक नहीं बताया है. WHO ने कहा कि यह चिंताजनक वैरिएंट नहीं है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन ये वे वैरिएंट हैं जो चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में वृद्धि को बढ़ावा दे रहे हैं.
दिल्ली में आए 23 नए मामले
जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG)के आंकड़ों के अनुसार, मई में गुजरात में LF.7 के चार मामले पाए गए थे. जबकि तमिलनाडु में अप्रैल में NB.1.8.1 का एक मामला आया था. भारत में सबसे आम वैरिएंट JN.1 बना हुआ है, जिसमें परीक्षण किए गए नमूनों का 53 प्रतिशत शामिल है, इसके बाद BA.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20 प्रतिशत) हैं. हालांकि WHO ने बताया कि NB.1.8.1 वैश्विक स्तर पर कम स्वास्थ्य जोखिम के रूप में पाया गया है, लेकिन इसके स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन जैसे A435S, V445H और T478I अन्य वेरिएंट की तुलना में बढ़ी हुई संक्रामकता और प्रतिरक्षा से बचने का सुझाव देते हैं. 19 मई तक देश में 257 सक्रिय कोविड मामले थे. दिल्ली में 23 नए मामले दर्ज किए गए.
बेंगलुरु में नौ महीने का एक बच्चा पॉजिटिव
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चार मामले सामने आए. तेलंगाना में एक की पुष्टि हुई और पिछले 20 दिनों में क्रमिक वृद्धि के बीच बेंगलुरु में नौ महीने का एक बच्चा पॉजिटिव पाया गया. अकेले मई में केरल में 273 मामले सामने आए. उधर देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही ही. केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने शुक्रवार, (23 मई) को कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही दिल्लीवासियों को कई अहम निर्देश भी दिए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार (22 मई) तक कोरोना के 23 नए मामले सामने आए थे.
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार तैयार
दिल्ली सरकार ने अस्पतालों से बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. इसके साथ ही हेल्थ इंस्टिट्यूशन को निर्देश दिया गया है के वो जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी पॉजिटिव सैंपल लोक नायक अस्पताल भेजें. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट से बात की है. हम डॉक्टर्स की टीमों के भी लगातार संपर्क में हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है. किसी भी दिल्लीवासी को पैनिक नहीं होना है क्योंकि कोरोना के इस वेरिएंट का जो रूप दिखा है वो महज एक नॉर्मल इंफ्लुएंजा जैसा ही है.इसके साथ ही राजधानी के सभी अस्पतालों को कहा गया है कि वो हर इमरजेंसी के लिए तैयार रहें. दिल्ली सरकार ने आठ वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति की गंभीरता के तहत तैनात किया है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Covid Advisory: दिल्ली में कोरोना संकट के बीच एडवाइजरी जारी, ध्यान से पढ़ें सरकार के निर्देश