Home Latest News & Updates Sachin या Virat में से किसको माना सुनील गावस्कर ने ODI का बादशाह, बोले- बेजोड़ कद को दिखाता…

Sachin या Virat में से किसको माना सुनील गावस्कर ने ODI का बादशाह, बोले- बेजोड़ कद को दिखाता…

by Sachin Kumar
0 comment
SA Against ODI Virat Kohli 52th Hundred Sunil Gavaskar

Sachin vs Virat: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की शतकीय पारी की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ने भी उनकी तारीफ की है और कहा कि उन्होंने एक महान रिकॉर्ड को कायम किया.

Sachin vs Virat: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में भारतीय टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिला, उन्होंने अपने करियर का 52वां शतक जड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, उन्होंने इससे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था लेकिन वह एक नई विरासत को खड़ी कर रहे हैं और आने वाले खिलाड़ियों के लिए ये लक्ष्य बनेगा. इसी बीच महान बल्लेबाज सुनील गवास्कर का बयान सामने आया है, जिसकी हर कहीं चर्चा हो रही है. गावस्कर ने स्पष्ट रूप से कहा कि वनडे क्रिकेट में किंग कोहली अब उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी कभी पहुंचें.

वनडे फॉर्मेट के महान क्रिकेटर : गावस्कर

सुनील गावस्कर ने रविवार को विराट कोहली को अब तक का सबसे महान वनडे क्रिकेटर बताया और कहा कि इस महान खिलाड़ी का वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को उनके महान कद को दर्शाता है. किंग कोहली ने रविवार को अपने करियर का 52वां शतक जड़ा. उन्होंने 120 गेंद पर 135 रनों की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट के नुकसान पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया और उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 332 रनों पर ढेर हो गई. इसी बीच गावस्कर ने जियोस्टार से कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को शक नहीं, मुझे बस लगता है कि जो लोग उनके साथ खेले हैं वे लोग सभी बात से सहमत हो, हां यह बात सही है कि वह वनडे फॉर्मेट के महान क्रिकेटर हैं.

पोंटिग के बयान का भी किया जिक्र

पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि कोहली ने 52 शतक बनाए हैं और ये रिकॉर्ड उनको बहुत ऊपर लेकर जाता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कोहली की काबिलियत का लोहा माना है. गावस्कर ने कहा कि मैंने पोंटिंग के मुंह से सुना है कि अभी तक उन्होंने जितने भी खिलाड़ियों को देखा है उनमें विराट कोहली वनडे फॉर्मेट के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं. गावस्कर ने कहा कि मेरा सिर्फ यही कहना है कि कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कह रहा है कि कोहली वनडे के महान खिलाड़ी हैं तो इसमें कोई शक नहीं है. हर कोई इस बात को जानता है कि किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से इस तरह की तारीफ मिलना कोई आसान बात नहीं है.

सचिन या कोहली कौन महान

गावस्कर ने कहा कि एक समय ऐसा था कि जब हर कोई कहता नहीं थकता था कि सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज तोड़ पाएगा. लेकिन अब इस रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली को अलग दर्जे के खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाता है. उन्होंने कहा कि आप लोग जानते हैं कि सचिन 49 शतकों के साथ टॉप पर बने हुए थे और जब आप इतने महान क्रिकेटर को पीछे छोड़ देते हैं तो आप पता लगता है कि आप कहां पर खड़े हैं.

यह भी पढ़ें- ODI में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?