Rohit Sharma: टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज नाक बचाने जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसी बीच पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया शानदार खेल रही है.
Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की साउथ अफ्रीका (SA) के खिलाफ 57 रनों की पारी की चर्चा चारों हो रही है. इसी बीच वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं, रोहित ने यह उपलब्धि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में हासिल की. इस मुकाबले से पहले रोहित इस उपलब्धि को हासिल करने से मात्र तीन छक्के दूर थे और उन्होंने इस मुकाबले में तीन सिक्स जड़कर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने के साथ टॉप पर पहुंच गए. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार साझेदारी की, किंग कोहली शतकीय पारी खेलने के बाद अभी भी पिच पर टिके हुए हैं.
शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा जब मैदान पर खेलने के आए तो उन्हें एक जीवनदान मिला और उसके बाद वह गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूट पड़े. रोहित शर्मा इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था और उनका यह प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जारी है. आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने वनडे में 351 शतक जड़कर टॉप पर बने हुए थे और रोहित शर्मा ने 352 मारकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब वह सभी बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं.
तीन छक्कों ने विश्व में मनाया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने 15वें ओवर में स्पिनर प्रेनेलन सुब्रयन गेंद पर डीप मिडविकेट पर लगातार दो छक्के लगाकर अफरीदी की बराबरी कर ली. इसके बाद मार्को यानसेन की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया. बता दें कि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में की थी और भारत के लिए 278 मैचों की 270वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल कर ली. इस दौरान पर विराट कोहली के साथ स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे और उन्होंने अपनी इस पारी में 51 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
कोहली ने पिच पर गेंदबाजों को दौड़ाया
इसके अलावा मैच की बात करें तो 42 ओवर पूरे हो गए और भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 272 रनों (खबर लिखने तक) पर पहुंच गया है. विराट कोहली अभी पिच पर 117 गेंदों पर 135 रनों पर खेलकर पिच पहुंच गए हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रलिया के खिलाफ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह मैदान पर आग उगल रहे हैं और अभी तक उन्होंने भारतीय टीम का स्कोर ठीकठाक स्थिति में पहुंचा दिया है. अभी 8 ओवरों का खेल बचा है और देखना होगा कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ बोर्ड पर कितना बड़ा स्कोर लगाती है.
यह भी पढ़ें- IPL 2026 के ऑक्शन से पहले Andre Russell ने किया संन्यास का एलान, अब KKR से इस रूप में जुड़ेंगे
