राष्ट्रीय चयन ट्रायल- 2 नई दिल्ली में डॉ. कर्ण सिंह शूटिंग रेंज में 21-26 मई तक आयोजित किए जाएंगे. जिसमें स्कीट योग्यता पहले दिन और दो दिन बाद फाइनल होगा.
New Delhi: खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. शॉटगन स्पर्धाओं (ट्रैप और स्कीट) के लिए चयन ट्रायल- 2 और 3 क्रमशः 21 मई से 1 जून तक नई दिल्ली और भोपाल में आयोजित किए जाएंगे. यह घोषणा भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने गुरुवार को की. राइफल संघ ने बताया कि शूटिंग ट्रायल 21 मई से 1 जून तक नई दिल्ली और भोपाल में आयोजित किए जाएंगे.
ट्रायल- 2 नई दिल्ली के डॉ. कर्ण सिंह शूटिंग रेंज में
यह ट्रायल वर्ष के अंत में दो आईएसएसएफ विश्व कप (इटली और ग्रीस), 16वीं एशियाई चैंपियनशिप (कजाकिस्तान), आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप (भारत-सितंबर) और तीसरे एशियाई युवा खेलों (बहरीन-अक्टूबर) सहित कई अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के लिए भारतीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित किए जाते हैं. राष्ट्रीय चयन ट्रायल- 2 नई दिल्ली में डॉ. कर्ण सिंह शूटिंग रेंज में 21 से 26 मई तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्कीट योग्यता पहले दिन निर्धारित है और दो दिन बाद फाइनल होगा. ट्रैप इवेंट 24-26 मई तक होगा. ऐसे निशानेबाजों को “शून्य” नहीं माना जाएगा. इसे देखते हुए शॉटगन श्रेणी में जूनियर एथलीटों के लिए अलग से चयन ट्रायल नहीं होंगे.
ट्रायल- 3 मध्य प्रदेश के राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल में
राष्ट्रीय चयन ट्रायल- 3 का आयोजन मध्य प्रदेश के राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल में 1-8 जून तक किया जाएगा. स्कीट स्पर्धा 1-4 जून तक चलेगी. इसके बाद 5-8 जून तक ट्रैप प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रत्येक विषय अपने-अपने कार्यक्रम के अंतिम दिन फाइनल में समाप्त होगा. आगामी चयन ट्रायल के लिए पात्रता 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) और तीसरी दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर होगी. अर्हता प्राप्त करने के लिए निशानेबाजों को ट्रैप और स्कीट (पुरुष) में न्यूनतम 110 (सीनियर) और 100 (जूनियर) और महिलाओं की स्पर्धाओं में 95 (सीनियर) और 90 (जूनियर) स्कोर दर्ज करना होगा. ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को कड़े परीक्षण से गुजरना होगा. इस दौरान राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उन्हें काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
ये भी पढ़ेंः ‘विराट’ रहा करियर लेकिन फिर भी सचिन से पीछे रह गए कोहली, यकीन न हो तो दोनों महारथियों के आंकड़े…