T20 World Cup 2026 : टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम कैसी होगी इस पर भारतीय फैंस की नजरें हैं और कई खिलाड़ियों पर भी बराबर नजर रहेगी कि उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं.
T20 World Cup 2026: आगामी टी-20 विश्व कप के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया टीम के स्क्वॉड का एलान करेगा. साथ ही बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भी घोषणा होगी. वहीं, BCCI की तरफ जारी एक बयान में कहा गया है कि सीनियर मैन्स सेलेक्शन कमेटी शनिवार को मुंबई में बैठक करेगी और उसी विश्व कप के लिए टीम के खिलाड़ियों पर विचार करेगी. टीम का सेलेक्शन करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा, जिसको टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर संबोधित करेंगे.
शुभमन गिल पर रहेगी नजर
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम कैसी होगी इस पर भारतीय फैंस की नजरें हैं और कई खिलाड़ियों पर भी बराबर नजर रहेगी कि उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं. शुभमन गिल काफी समय से इस फॉर्मेट में प्रभावी पारी नहीं खेल पाए हैं और टीम में उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े भी किए जाते रहे हैं. इसी बीच अब सवाल खड़ हो गया है कि गिल क्या टी-20 विश्व कप में जगह पक्की करने के साथ अभिषेक संग पारी की शुरुआत कर पाएंगे. साथ ही रिंकू सिंह की टीम में वापसी हो पाएगी या नहीं इसको लेकर भी अभी दिलचस्प सवाल खड़ा है. इसके अलावा टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले भी खेलेगी.
8 स्थानों पर होगा टूर्नामेंट
7 फरवरी, 2026 से शुरू होने वाला मेगा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में करीब आठ स्थानों पर खेला जाएगा. इस बार विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इटली की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी. भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में है. भारतीय टीम अपने ग्रुप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.
टूर्नामेंट में ऐसा है भारतीय टीम का खेल
अमेरिका के खिलाफ 7 फरवरी, 2026 भारतीय टीम मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा और इसके बाद नामीबिया के खिलाफ भारत नई दिल्ली में 12 फरवरी को मुकाबला खेलेगा. फिर भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को टूर्नामेंट का महामुकाबला कोलंबो केआर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मामला यह है कि ICC, BCCI और PCB के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले तटस्थ स्थल पर होंगे. यही कारण है कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले कोलंबो में आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें- ‘धोनी का रहूंगा हमेशा आभारी…’ CSK के बाद मथीशा पथिराना इस टीम से करेंगे नई शुरुआत; विदाई पर हुए भावुक
