Purvaj Photo Vastu Tips: यहां पढ़ें कि पूर्वजों की तस्वीर को घर में किस दिशा में और किस जगह पर लगाना चाहिए.
19 December, 2025
Purvaj Photo Vastu Tips: हिंदू धर्म में माता-पिता को भी भगवान का दर्जा दिया गया है. इसलिए माता-पिता या दादा-दादी की मृत्यु के बाद उनकी तस्वीर को घर में लगाया जाता है. कुछ लोग बिना जानकारी के उस तस्वीर को कहीं भी लगा देते हैं. वास्तुशास्त्र में हर चीज को घर में रखने के सही नियम के बारे में बताया गया. कोई तस्वीर हो या वस्तु, गलत दिशा में लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इसलिए घर में हर वस्तु को उसकी सही दिशा और जगह पर लगाना चाहिए. यहां पढ़ें कि पूर्वजों की तस्वीर को किस दिशा में और किस जगह पर लगाना चाहिए.
कौन सी दिशा में लगाएं तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्वजों की तस्वीर को घर में दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. ये दिशा पूर्वजों के लिए शुभ मानी जाती है. यह ध्यान में रखकर तस्वीर लगाएं कि उसको देखने वाले का मुख दक्षिण दिशा में हो. दक्षिण दिशा यमराज और पितरों की दिशा मानी जाती है, इसलिए इसी दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगानी चाहिए.

उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा में पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इस दिशा में भगवान की तस्वीर लगाई जाती है. उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह बढ़ता है.
किस जगह पर लगाएं पूर्वजों की तस्वीर
- दिशा के साथ तस्वीर लगाने की जगह का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है.
- पूर्वजों की तस्वीरें हमेशा लिविंग रूम या पूजा घर के बाहर लगानी चाहिए.
- पूर्वजों की तस्वीर को कभी भी मंदिर के अंदर नहीं रखना चाहिए.
- तस्वीर साफ और सही फ्रेम में होनी चाहिए.
- फटी या धुंधली तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए.
- घर में लगाई गई पूर्वजों की तस्वीरों में उन्हें शांत और खुश दिखना चाहिए.
- पूर्वजों की तस्वीरें बेडरूम, किचन या बाथरूम की दीवारों पर नहीं लगानी चाहिए.
- तस्वीरें आंखों के लेवल पर टांगनी चाहिए. उन्हें बहुत ज्यादा ऊपर या बहुत ज्यादा नीचे नहीं लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- खरमास ख्त्म होने के बाद भी नहीं बजेगी शहनाई, जानें 2026 में किस दिन से शुरू होंगी शादियां
