IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 जुलाई को पल्लेकेले में बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अपनी पहली T20 सीरीज में जीत हासिल की.
29 July, 2024
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहा. इस वजह से ओवरों में कटौती की गई थी. पल्लेकेले में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 161 रन बनाए. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. तीसरा T20 मैच मंगलवार (30 जुलाई) को खेला जाएगा.
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने फिफ्टी लगाई. रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिए. हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले. पहले दस ओवर में 80 रन बनाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और आखिरी दस ओवर में भी केवल 81 रन ही बना सकी.
सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26, हार्दिक पंड्या ने नौ बॉल पर 22 और यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए.
बारिश की वजह से हुई ओवरों की कटौती
बारिश की वजह से टीम इंडिया को आठ ओवर में 78 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला. भारत ने 6.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. इसके बाद भारत ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के स्कोर में 6 रन ही जुड़े थे कि बारिश ने दोबारा दस्तक दी. तब भारत ने बिना विकेट गंवाए 3 गेंद पर ये रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. मुकाबले में टॉस भी देरी से हुआ. बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली होने की वजह से टॉस में भी देरी हुई.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
