Home राज्यDelhi दिल्ली में गरीबों के लिए सस्ता भोजन: अटल जयंती पर सरकार का तोहफा, खुले 45 ‘अटल कैंटीन’

दिल्ली में गरीबों के लिए सस्ता भोजन: अटल जयंती पर सरकार का तोहफा, खुले 45 ‘अटल कैंटीन’

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Atal Canteen

Atal Canteen: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर रेखा गुप्ता ने गरीबों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘अटल कैंटीन’ का भी उद्घाटन किया.

Atal Canteen: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर रेखा गुप्ता ने गरीबों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘अटल कैंटीन’ का भी उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में बोलते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकार के चुनावी वादे के अनुरूप 45 अटल कैंटीन का उद्घाटन किया जा रहा है, जबकि शेष 55 का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. इस योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों, जरूरतमंदों और परिवारों को मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग सम्मान के साथ भोजन कर सकें. उन्होंने कहा कि इस पहल से लाखों निवासियों को लाभ होगा.

पिछली सरकारों पर साधा निशाना

दिल्ली के बुनियादी ढांचे में वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी, जब कोलकाता एकमात्र ऐसा शहर था जहां मेट्रो प्रणाली थी. उन्होंने कहा कि राजधानी में अब 394 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में और विस्तार किया गया. गुप्ता ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने वादे तो किए लेकिन धनराशि जारी नहीं की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पिछली अवधियों से संबंधित परियोजनाओं के लिए भी 2,700 करोड़ रुपये जारी कर रही है.

लोगों के कल्याण के लिए हो रहा काम

कल्याणकारी उपायों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि झुग्गी बस्तियों में जीवन स्तर सुधारने के लिए इस वर्ष 700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और झुग्गीवासियों के लिए आवास की व्यवस्था करने हेतु नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सुधारों की भी घोषणा की, जिनमें दिल्ली में राजस्व जिलों की संख्या 11 से बढ़ाकर 13 करना शामिल है. उन्होंने कहा कि एक वोट की शक्ति से हम लोगों के लिए सुविधाओं और शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 20 वर्षों में बहुत कष्ट झेला है. उन्होंने आगे कहा कि् पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया. पिछले 20 वर्षों से दिल्ली के लोग सुविधाओं के लिए गुहार लगा रहे थे. लेकिन अब केंद्र और दिल्ली में भाजपा की सरकार है, इसलिए लोगों के कल्याण के लिए काम हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्र प्रेरणा स्थल: अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व और मूल्यों को करेगा प्रेरित, लखनऊ में मोदी ने किया उद्घाटन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?